advertisement
नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय निषाद पार्टी गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा बन गई और इसके गोरखपुर के सांसद प्रवीण निषाद भाजपा में शामिल हो गए।
निषाद पार्टी पिछले हफ्ते समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन से अगल हो गई थी।
वह केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और निषाद पार्टी प्रमुख व अपने पिता संजय निषाद की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।
नड्डा ने कहा, "हम निषाद पार्टी के नेता का स्वागत करते हैं, जो हमारे गठबंधन में शामिल हुए हैं। पार्टी का उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है और इससे पार्टी मजबूत होगी।"
प्रवीण निषाद ने सपा के उम्मीदवार के रुप में गोरखपुर उपचुनाव में भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ला को 21,000 मतों से हराया था। यह सीट योगी आदित्यनाथ के राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हो गई थी।
संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी कड़ा परिश्रम करेगी, ताकि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बन सकें।
निषाद पार्टी पहले विपक्षी गठबंधन में शामिल थी लेकिन पार्टी ने पिछले सप्ताह गठबंधन से नाता तोड़ लिया था।
विपक्षी गठबंधन ने पूर्व मंत्री और सपा नेता राम भुआल निषाद को गोरखपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)