advertisement
नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)| संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाने वाला एक संग्रहालय गोरखपुर जिले में जल्द ही शुरू किया जाएगा। महेश शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, आगामी संग्रहालय गुरु गोरखनाथ के जीवन की झलक दिखाएगा। इससे क्षेत्र की संस्कृति को मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी।
मंत्री ने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने संग्रहालय का प्रस्ताव दिया।
महेश ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए दो और संग्रहालय तय कर लिए गए हैं। एक इलाहाबाद में और दूसरा अयोध्या में होगा।
मंत्री ने कहा, इलाहाबाद के संग्रहालय में मशहूर कुंभ मेले को दर्शाया जाएगा, जबकि अयोध्या का संग्रहालय भगवान राम को समर्पित होगा, जो वर्चुअल माध्यम से पेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस पर काम पहले ही शुरू हो चुका है और वह उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यह जनता के लिए खुल जाएगा।
पहले गोरखपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व आदित्यनाथ किया करते थे, जो इस क्षेत्र से पांच बार सांसद रह चुके हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)