Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आधार कार्ड जारी रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट को मनाएगी मोदी सरकार 

आधार कार्ड जारी रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट को मनाएगी मोदी सरकार 

अब मोदी सरकार की जरुरत बन गया है आधार कार्ड

द क्विंट
न्यूज
Published:
नरेंद्र मोदी की सरकार यूपीए सरकार की आधार स्कीम को जारी रखेगी.  (फोटो: Aadhar Card Kendra)
i
नरेंद्र मोदी की सरकार यूपीए सरकार की आधार स्कीम को जारी रखेगी. (फोटो: Aadhar Card Kendra)
null

advertisement

यूपीए सरकार के सबसे अहम प्रोजेक्ट्स में से एक आधार कार्ड को एनडीए सरकार ने साल 2014 में लगभग नकार दिया था. लेकिन अब केंद्र सरकार ने आधार कार्ड पर अपना रुख बदल दिया है सुप्रीम कोर्ट को मनाने की कोशिश करने वाली है कि आधार कार्ड जारी रहे.

दरअसल आधार प्रोग्राम की वजह से “गुड गवर्नेंस एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है”. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक तकरीबन 47 करोड़ सरकारी लेनदेन इस साल आधार के जरिए हुए हैं.

अब सरकार सुप्रीम कोर्ट को मनाने की कोशिश कर रही है और कैबिनेट सेक्रेटरी एक ड्राफ्ट प्लान तैयार करने वाले हैं जिससे सरकारी पॉलिसियों में पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमान किया जाएगा.

निचले तबके के लोगों के लिए स्कीम ‘पहल’ में भी आधार डेटा का ही इस्तेमाल होता है. और सरकार के लिए अच्छी साबित हो रही गरीबों के लिए डायरेक्ट मनी ट्रांसफर स्कीम भी आधार प्लेफॉर्म का ही इस्तेमाल कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT