advertisement
यहां देखिए वित्त मंत्री जेटली की लाइव पीसी
GST में अबतक का सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है. शुक्रवार को गुवाहाटी में हुई GST काउंसिल की 23वीं बैठक में 205 चीजों पर टैक्स रेट को घटाने का फैसला किया गया है. केवल 50 चीजों को 28 फीसदी टैक्स स्लैब में रखा गया है वहीं 13 चीजों को 18% स्लैब 12% स्लैब में लाया गया है. 8 चीजों को 12% स्लैब से 5% स्लैब में लाया गया है 6 चीजों पर टैक्स घटाकर जीरो कर दिया गया है.
इसी के साथ 277 चीजों वाले 28 फीसदी के टैक्स स्लैब में चीजों की संख्या घटकर महज 50 पहुंच गई है. शाम तक कंपोजिशन स्कीम और जीएसटी फाइलिंग को लेकर भी अहम फैसला लिया जा सकता है.
सुशील मोदी ने कहा, 28 फीसदी टैक्स स्लैब में 227 चीजें थीं. फिटमैंट कमेटी में इसमें चीजों की संख्या घटाकर 62 करने की सिफारिश की थी जबकि जीएसटी काउंसिल ने इससे भी आगे बढ़कर 12 और वस्तुओं को इसके दायरे से हटाने का फैसला किया है.
ऑटोमोबाइल, एयर कंडिशनर, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, पान मसाला, सिगार जैसी चीजों को 28 फीसदी टैक्स स्लैब में शामिल किया गया है.
बता दें कि विपक्षी पार्टियां ज्यादा खपत वाली चीजों पर 58 फीसदी टैक्स स्लैब का विरोध कर रही थीं. अब इस स्लैब में ज्यादातर लग्जरी चीजों को ही रखा गया है. काउंसिल के शुक्रवार के फैसले का रेवेन्यू पर असर 20,000 करोड़ रुपये सालाना होगा.
सुशील मोदी ने कहा, इस बात पर सहमति थी कि 28 प्रतिशत स्लैब को धीरे धीरे 18 प्रतिशत पर लाया जाए. लेकिन इसमें समय लगेगा क्योंकि इससे सरकारी खजाने पर बड़ा असर होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)