advertisement
गुजरात में रविवार शाम 8 बजकर 13 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर 5.5 की तीव्रता के इस भूकंप से अभी तक किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. इससे पहले पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. हालांकि, इनकी तीव्रता कम थी.
भूकंप के झटकों के बाद भुज में कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बेहद तेज झटके महसूस हुए.
इस बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में भूकंप के झटकों के बाद राजकोट, कच्छ और पाटन जिलों के कलेक्टरों के साथ तत्काल टेलीफोन पर बातचीत की और वहां की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)