advertisement
राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा और तौर तरीके पर एतराज उठाया है. राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कहा कि पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में जिस लहजे का इस्तेमाल किया है वो मंजूर नहीं है.
मणिशंकर अय्यर के घर डिनर में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी के अलावा मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए मोदी ने आरोप लगाया था कि डिनर में गुजरात में बीजेपी को हराने पर चर्चा हुई.
प्रधानमंत्री मोदी पर मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी पर राहुल गांधी ने कहा
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन सीएम विजय रूपाणी और पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया. राहुल ने न सिर्फ गुजरात में विकास को लेकर पीएम मोदी और रुपाणी से जवाब मांगा. बल्कि उनके मंदिर जाने को लेकर बीजेपी की ओर से उठाए जा रहे सवालों का भी जवाब दिया.
राहुल गुजरात चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. राहुल ने कहा कि गुजरात में अपनी हार देखकर बीजेपी घबरा गई है. इस दौरान राहुल ने जीएसटी पर भी निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- 18 दिसंबर तक न्यूज चैनल देखने में बड़ा खतरा
राहुल गांधी ने बीजेपी की ओर से उनके मंदिर जाने को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार किया. राहुल ने कहा कि उन्हें जहां भी मौका मिलता है, वह मंदिर जाते हैं. गुजरात में मंदिरों में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं केदारनाथ भी गया था, वो गुजरात में है क्या?’
राहुल ने कहा गुजरात में अपनी हार देखकर बीजेपी बुरी तरह घबरा गई है. यही वजह है कि पीएम मोदी से लेकर बीजेपी का कोई भी नेता भ्रष्टाचार की बात नहीं कर रहा है. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात में कई रैलियां कीं और भाषण दिए, लेकिन किसी भी भाषण में उन्होंने भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं उठाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)