Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मनमोहन सिंह के बारे में पीएम मोदी की भाषा मंजूर नहीं- राहुल गांधी

मनमोहन सिंह के बारे में पीएम मोदी की भाषा मंजूर नहीं- राहुल गांधी

राहुल ने बीजेपी पर किया पलटवार, पूछा- मंदिर जाना मना है क्या?

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष
i
कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष
(फोटोः @inc4india)

advertisement

राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा और तौर तरीके पर एतराज उठाया है. राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कहा कि पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में जिस लहजे का इस्तेमाल किया है वो मंजूर नहीं है.

मणिशंकर अय्यर के घर डिनर में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी के अलावा मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए मोदी ने आरोप लगाया था कि डिनर में गुजरात में बीजेपी को हराने पर चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री मोदी पर मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी पर राहुल गांधी ने कहा

मैंने अपनी स्थिति शब्दों और एक्शन से स्पष्ट कर दी है. मणिशंकर अय्यर ने हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के बारे में जो शब्द कहे मैं उसको बर्दाश्त नहीं करूंगा. लेकिन जिस तरह मोदी जी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में जो कहा वो भी स्वीकार्य नहीं है.  मनमोहन सिंह जी भी भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं और देश के लिए उनका योगदान सबके सामने है. 
राहुल गांधी, मनोनीत प्रेसिडेंट, कांग्रेस

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन सीएम विजय रूपाणी और पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया. राहुल ने न सिर्फ गुजरात में विकास को लेकर पीएम मोदी और रुपाणी से जवाब मांगा. बल्कि उनके मंदिर जाने को लेकर बीजेपी की ओर से उठाए जा रहे सवालों का भी जवाब दिया.

राहुल गुजरात चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. राहुल ने कहा कि गुजरात में अपनी हार देखकर बीजेपी घबरा गई है. इस दौरान राहुल ने जीएसटी पर भी निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- 18 दिसंबर तक न्यूज चैनल देखने में बड़ा खतरा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी

  1. गुजरात में कांग्रेस की लहर, हम ही जीतेंगे
  2. चुनाव जीतने पर आरक्षण के लिए आयोग बनाएंगे
  3. गब्बर सिंह टैक्स ने व्यापारियों का पैसा लूट लिया
  4. मोदी सरकार छोटे कारोबारियों की मदद नहीं करती
  5. बीजेपी ने 22 सालों में क्या किया, ये वो गुजरात की जनता को समझा नहीं पा रही है
  6. पीएम अब सिर्फ अपनी बात करते हैं, पूरे चुनाव में पीएम भ्रष्टाचार पर नहीं बोले
  7. रफेल, जय शाह पर पीएम मोदी कुछ क्यों नहीं बोलते
  8. पिछले 22 सालों में 5-10 लोगों को ही फायदा मिला
  9. गुजरात के लोगों को जो मिलना चाहिए था वो नहीं मिला
  10. हमने किसानों का 70 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया, हमने जो कहा वो किया
  11. मोदीजी ने 15 लाख का वादा किया, युवाओं को रोजगार का वादा किया, लेकिन पूरा नहीं किया
  12. मोदीजी ने मनमोहन सिंहजी के बारे में जो बोला वो मंजूर नहीं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल ने BJP से पूछा- मंदिर जाना गलत है क्या?

राहुल गांधी ने बीजेपी की ओर से उनके मंदिर जाने को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार किया. राहुल ने कहा कि उन्हें जहां भी मौका मिलता है, वह मंदिर जाते हैं. गुजरात में मंदिरों में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं केदारनाथ भी गया था, वो गुजरात में है क्या?’

राहुल ने कहा, ‘गुजरात चुनाव के दौरान वह जब भी मंदिर गए हैं, तो उन्होंने सिर्फ गुजरात के लोगों के सुनहरे भविष्य के लिए ही प्रार्थना की है. राहुल ने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि क्या मंदिर जाना गलत है क्या?’

हार देखकर घबरा गई है बीजेपी

राहुल ने कहा गुजरात में अपनी हार देखकर बीजेपी बुरी तरह घबरा गई है. यही वजह है कि पीएम मोदी से लेकर बीजेपी का कोई भी नेता भ्रष्टाचार की बात नहीं कर रहा है. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात में कई रैलियां कीं और भाषण दिए, लेकिन किसी भी भाषण में उन्होंने भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं उठाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Dec 2017,01:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT