Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LIVE: राम रहीम के आश्रम से मिला एके-47, कई घातक हथियार बरामद 

LIVE: राम रहीम के आश्रम से मिला एके-47, कई घातक हथियार बरामद 

गुरमीत राम रहीम ने वीडियो मैसेज जारी कर समर्थकों से कानून का सम्मान करने की अपील की है

द क्विंट
न्यूज
Updated:
पंचकुला में डेरा समर्थकों ने कई वाहन फूंके
i
पंचकुला में डेरा समर्थकों ने कई वाहन फूंके
(फोटोः PTI)

advertisement

गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, और 250 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग डेरा के समर्थक हैं, वहीं घायल भी राम रहीम के भक्त बताए जा रहे हैं. हरियाणा के डीजीपी ने बताया कि राम रहीम के डेरा मुख्यालय से AK-47 और पेट्रोल बम जैसे घातक हथियार मिले हैं.

वहीं सरकार ने राम रहीम के सिरसा आश्रम में सेना के कब्जे की खबर का भी खंडन किया है.

पुलिस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के 2 आश्रमों को सील कर दिया है.

इस बीच पंजाब के मोगा में पुलिस और सेना ने फ्लैग मार्च किया.

पंचकुला में भीड़ इकट्ठी होने देना थी बड़ी गलती : कैप्टन

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि हरियाणा सरकार की सबसे बड़ी गलती पंचकुला में लोगों को इकट्ठा होने देने की है. अगर उन्हें पहले ही रोक दिया जाता तो ऐसा नहीं होता.

इससे पहले पंजाब में तनावपूर्ण हालातों के बीच सीएम कैंप्टन अमरिंदर सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक की. इसमें उन्होंने अधिकारियों से राज्य में सुरक्षा व्यवस्थाओं और मौजूदा हालातों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश भी दिए.

  • 31 लोगों की मौत, 250 लोग घायल
  • सभी घायल और मृतक डेरा समर्थक
  • यौन शोषण के मामले में गुरमीत राम रहीम दोषी करार
  • सजा पर सुनवाई 28 अगस्त को
  • पंचकुला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने सुनाया फैसला
  • राम रहीम को कोर्ट से जेल ले जाया जाएगा
  • राम रहीम के समर्थकों और पुलिस के बीच भिड़ंत
  • पंचकुला हिंसा में 30 लोगों की मौत, लगभग 250 घायल
  • मलोट रेलवे स्टेशन पर आगजनी: मीडिया रिपोर्ट्स
  • पंजाब के फिरोजपुर में कर्फ्यू लगाया गया
  • कई इलाकों में डेरा समर्थकों का पथराव
  • नेताओं के भड़काऊ भाषण पर हो FIR दर्ज: हाईकोर्ट
  • स्कूल-कॉलेज बंद, बसें रोकी गईं, 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
  • नोएडा समेत यूपी के कुछ जिलों धारा 144 लागू

वहीं हिंसा के दूसरे दिन हालात पर काबू तो पा लिया गया है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण हैं. पंचकूला में भड़की हिंसा के बाद करीब 550 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके पास से हथियार और गोला-बारुद बरामद किए गए हैं.

हथियार भी बरामद

हिरासत में लिए लोगों के पास से 'तीन राइफल, तीन पिस्तौल और कारतूस के साथ मादक पदार्थ बरामद किए गए और डेरा की 65 गाड़ियां जब्त की गईं. पंचकूला में हुई हिंसा में 31 लोग मारे गए, जिसमें छह की मौत गोली लगने से हुई. दो एसएसपी सहित 60 पुलिसकर्मी भी हिंसा में घायल हुए हैं.

डीजीपी के मुताबिक पंचकूला में माहौल अब शांतिपूर्ण है और डेरा के सभी समर्थकों को शहर से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल पंचकूला में फ्लैग मार्च करेंगे. सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रात से हिंसा की कोई खबर नहीं है. कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है. रात कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला था. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए हुए हैं. इसके चलते सामान्य जनजीवन थम सा गया है.

सेना की दो और अर्द्धसैन्य बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं, पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों से घरों के अंदर रहने के लिए कहा है.

आम जनजीवन प्रभावित

हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा है, जिस वजह से लोग जरूरत की चीजों के लिए परेशान हो रहे हैं. एटीएम में पैसे नहीं हैं. लोग रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं.

राम रहीम के 6 कमांडो गिरफ्तार

राम रहीम के 6 कमांडो को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से हथियार और गोला-बारुद बरामद किया गया है. चंडीगढ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, कि हमें संदेह है कि पंचकुला में हिंसा और दंगा करने के बाद वो चंडीगढ आ रहे थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के कमांडो होने का दावा किया.

कई ट्रेनें रद्द

हिंसा के बाद 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया, 'हिंसा के चलते 485 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इन 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने कहा कि 23 अगस्त से 28 अगस्त तक छह दिनों के लिए रद्द की गई ट्रेनों की कुल संख्या 445 है.

राजस्थान में डेरा समर्थकों ने फूंका पावर हाउस सब-स्टेशन

हरियाणा से डेरा समर्थकों की हिंसा की आग राजस्थान तक पहुंच चुकी है. श्रीगंगानगर में डेरा समर्थकों ने पावर हाउस सब-स्टेशन फूंक दिया.

पीएम बनाए हुए हैं नजर, सीएम की शांति की अपील

केंद्र सरकार और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हिंसा की घटना दुखद है. मैं हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं."

उन्होंने कहा, कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मैंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और गृह सचिव के साथ मिलकर स्थिति की समीक्षा की.

हरियाणा सीएम एमएल खट्टर ने कहा है, "जिन लोगों ने भी कानून अपने हाथ में लिया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." खट्टर ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है.

उन्होंने कहा है, "कानून से ऊपर कोई नहीं है. लोगों से अपील है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें."

नोएडा के अलावा इन जिलों में भी एहतियात के तौर पर लागू की गई धारा 144

डेरा समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा में एहतियातन धारा 144 लागू की गई है. इसके अलावा यूपी के मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत में भी धारा 144 लागू की गई है.

स्पेशल सेल में शिफ्ट करते वक्त की गुरमीत राम रहीम की तस्वीर

बीजेपी मुख्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा

राम रहीम पर फैसले के बाद चार राज्यों में हिंसा फैल गई है. इनमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. हिंसा की घटनाओं और उग्र प्रदर्शनों को देखते हुए दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

इससे पहले पंचकुला, दिल्ली और लोनी में डेरा समर्थकों ने कई वाहनों को फूंक दिया.

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का फैसला, जब्त होगी डेरा प्रमुख राम रहीम की संपत्ति

डेरा समर्थकों की हिंसा के बीच पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ फैसला सुनाया है. हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए कोर्ट ने राम रहीम की सारी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है.

कोर्ट ने कहा है कि डेरा की संपत्ति बेचकर हिंसात्मक घटनाओं में हुए नुकसान की भरपाई की जाए.

दिल्ली में हिंसा की खबरें, सीएम ने की शांति की अपील

  • लोनी गोल चक्कर के पास डीटीसी बस में लगाई गई आग
  • डेरा समर्थकों ने डीटीसी बस में आग लगाई
  • डीटीसी की दो बसों में तोड़फोड़ और आगजनी
  • मंगोलपुरी, आनंद विहार और ख्याला में हिंसा की खबर
  • दिल्ली सीएम ने की शांति बनाए रखने की अपील
  • आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो खाली डिब्बों में लगाई आग

हरियाणा सीएम ने बुलाई कैबिनेट की आपातकालीन बैठक

हरियाणा के कई शहरों में हिंसा और उग्र प्रदर्शन की खबरों को देखते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी लगातार हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के संपर्क में हैं. हरियाणा सीएम एमएल खट्टर ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को मौजूदा हालात की जानकारी दी है.

  • हिंसात्मक प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा में सीआरपीएफ की दस और कंपनियां भेजी गईं
  • पंचकुला, सिरसा, फिरोजपुर, मुक्तसर, बठिंडा और मंसा में भी कर्फ्यू लागू
  • पंचकुला में डेरा समर्थकों ने कई वाहन फूंके
  • अकेले पंचकुला में 11 की मौत. इनमें से तीन लोगों के आत्मदाह करने की खबर है
  • रोहतक जेल से एक किलोमीटर के रेडियस में सीआईएसएफ को तैनात किया गया है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यौन शोषण केस में राम रहीम दोषी करार

पंचकुला में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने यौन शोषण के मामले में राम रहीम को दोषी करार दिया है. इस मामले में सजा पर सुनवाई 28 अगस्त को होगी.

पंचकूला कोर्ट परिसर के बाहर, पुलिस और बाबा के समर्थकों के बीच भिड़ंत की भी खबरें आई हैं. इससे पहले पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट ने हरियाणा सरकार को कड़े आदेश देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर वो बल प्रयोग कर सकते हैं. कोर्ट ने ये भी कहा है कि अगर कोई नेता भड़काऊ भाषण देता है तो उनपर FIR दर्ज की जाए. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने कहा कि वो कोर्ट का फैसला लागू कराएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हम हर हालात से निपटने के लिए तैयार हैं.

जगह-जगह समर्थकों की हिंसा

पंचकुला से लेकर पंजाब के फिरोजपुर तक डेरा समर्थकों की हिंसा की खबरें सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंचकुला में ही 12 लोगों की जान जाने की खबर है, जबकि 100 लोग घायल हैं. तीन मीडिया ओबी वैन को भी आग लगा दी गई. समर्थकों ने कुछ मीडियाकर्मियों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. पंजाब के मलोट में रेलवे स्टेशन में आगजनी की गई है. वहीं पेट्रोल पंप को भी आग के हवाले कर दिया गया. बरनाला में टेलीफोन एक्सचेंज फूंके जाने की खबर है.

डेरा समर्थकों ने मीडिया कर्मियों पर किया हमला

हम हालात से निपटने के लिए तैयार: एम एल खट्टर

राम रहीम पर फैसले से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने कहा कि वो कोर्ट का फैसला लागू कराएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हम हर हालात से निपटने के लिए तैयार हैं.

जब पंचकुला कोर्ट पहुंचे राम रहीम

जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग करें: हाइकोर्ट

इस बीच पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट ने हरियाणा सरकार को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग करें. कोर्ट ने ये भी कहा है कि अगर कोई नेता भड़काऊ भाषण देता है तो उनपर FIR दर्ज की जाए.

पंचकुला कोर्ट के लिए निकले राम रहीम

गुरमीत राम रहीम कोर्ट के लिए निकल चुके हैं. सिरसा से वो सड़क के रास्ते चार से पांच घंटे में पंचकुला कोर्ट पहुंचेंगे. उनके काफिले में सैकड़ों गाड़ियां हैं. हरियाणा पुलिस ने गुरमीत राम रहीम को जेड प्लस सुरक्षा दी है.

हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण के मामले में कोर्ट का फैसला आज आना है. इस मामले पर पंचकुला की विशेष सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी. ऐसे में राम रहीम के समर्थक पंचकूला में डटे हुए हैं और वहां से हटने से इनकार कर रहे हैं. गुरमीत राम रहीम के लगभग दो लाख अनुयायी पहले ही पंचकुला और हरियाणा के सिरसा में डेरा के मुख्यालय के पास इकट्ठे हो गए हैं.

इससे पहले जब राम रहीम सिरसा से निकले तो उनके समर्थकों ने गाड़ी रोकने की भी कोशिश की.

हेलीकॉप्टर और ड्रोन से सुरक्षा की निगरानी

200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

इस बीच सुरक्षा को देखते हुए हरियाणा जाने वाली 200 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें 92 एक्सप्रेस और 109 यात्री ट्रेनें हैं.

रद्द हुई ट्रेनों में जयपुर-चंड़ीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस, बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस, बाड़मेर-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस, फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, कालका हिमालयन क्वीन शामिल हैं.

दोनों राज्यों में अगले 72 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट को भी बंद रखा गया है. हालांकि, गुड़गांव और फरीदाबाद में इंटरनेट सेवाएं बहाल रहेंगी.

इस बीच डीजीपी हरियाणा ने कहा है कि हालात काबू में हैं. उन्होंने कहा, 'भरोसा रखें, शांतिपूर्ण तरीके से होगी पेशी.'

राम रहीम ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की

वहीं, गुरमीत राम रहीम ने वीडियो मैसेज जारी कर समर्थकों से कानून का सम्मान करने की अपील की है.

ये अपील की जाती है कि मैंने पहले भी शांति बनाए रखने के लिए कहा था. जो भी डेराप्रेमी पंचकूला गए हैं वो वापस अपने घर चले जाएं. फैसला मुझे सुनना है, मैं खुद जाकर फैसला सुनूंगा. हम सभी को कानून का सम्मान करना चाहिए और शांति बनाए रखना चाहिए

क्या है गुरमीत राम रहीम पर मामला?

गुरमीत राम रहीम पर उनकी पूर्व महिला अनुयायी ने डेरा शिविर में उससे कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. ये डेरा शिविर हरियाणा के सिरसा के बाहरी इलाके में है, चंडीगढ़ से इसकी दूरी 260 किलोमीटर हैसीबीआई की विशेष अदालत 2007 से चल रहे इस मामले पर आज फैसला सुनाएगी.

सिरसा में कर्फ्यू, क्या है प्रशासन की तैयारियां ?

फैसले से पहले पंचकुला और सिरसा में लाखों डेरा प्रेमी इकट्ठा हो चुके हैं. डेरा अनुयायियों ने ये दावा किया है कि 10 लाख सर्मथक बाबा के पक्ष में प्रदर्शन करेंगे. ऐहतियात के तौर पर हरियाणा के सिरसा और आस-पास के 3 गांवों में कर्फ्यू लगा दी गई है. लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले-

  • हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में तीन दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई.
  • अधिकारियों ने चंडीगढ़ और पंचकुला में कर्फ्यू जैसे बैन लगाए हैं.
  • हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ और पंचकुला तक और लोगों को पहुंचने से रोकने के लिए दो दिन के लिए अपनी बसों की सेवा रोक दी है.
  • आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ से 45 किलोमीटर दूर अंबाला शहर में किसी भी सरकारी, निजी और दूसरे वाहन को जाने की अनुमति नहीं है.

दंगा नियंत्रण कक्ष, 15 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

  • पंचकुला में दंगा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. पंचकुला में चौधरी ताऊ देवी लाल स्टेडियम और सिरसा में दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम को विशेष जेल घोषित किया गया है.
  • पंजाब और हरियाणा में करीब 15,000 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है
  • हालात सामान्य होने तक बंदूकें लेकर यात्रा करने पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है.
  • इसके साथ ही लाइसेंसधारकों को भी बंदूकें और गोला-बारूद बेचने वाली निजी दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

स्कूल-कॉलेज, ट्रांसपोर्ट-रेलवे बंद

  • हरियाणा सरकार ने शुक्रवार तक पंचकुला जिले में सभी कॉलेजों और लाइब्रेरी को आज तक के लिए बंद कर दिया है.
  • चंडीगढ़ में शनिवार तक के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं
  • चंडीगढ़ में शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
  • हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ और पंचकुला के लिए बसें चलानी बंद कर दी हैं.
  • शुक्रवार को हरियाणा जाने वाली 22 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.
  • उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि गुरवार को भी हरियाणा जाने वाली 6 एक्सप्रेस और ग्यारह पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.

एक्शन में सरकार

हरियाणा के मुंख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी मंत्रियों और विधायकों से फैसले के दिन यानी 25 अगस्त तक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रहने को कहा है.10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है और दो अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के अधिकारियों को शांति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इसके अतिरिक्त 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट आज कई स्थानों पर तैनात होंगे.

चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब के एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है.

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने कहा कि सरकार जरूरत पड़ने पर सेना भी बुला सकती है और कर्फ्यू भी लगा सकती है

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने वीवीआईपी सुरक्षा में लगे 1,000 सुरक्षाकर्मियों को घटाने और उन्हें राज्य की सुरक्षा में लागने के निर्देश दिए हैं. सिंह ने बुधवार को ही सुरक्षा बैठक की समीक्षा की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Aug 2017,12:20 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT