Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हाफिज सईद की UN में अर्जी, ‘मेरे ऊपर से हटाइए आतंकी का ठप्पा’

हाफिज सईद की UN में अर्जी, ‘मेरे ऊपर से हटाइए आतंकी का ठप्पा’

लाहौर की लॉ फर्म के जरिए दाखिल की याचिका

द क्विंट
न्यूज
Updated:
हाफिज सईद
i
हाफिज सईद
(फोटो: Twitter)

advertisement

लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने अपने ऊपर लगा आतंकी होने का ठप्पा हटाने के लिए यूनाइटेड नेशंस से गुहार लगाई है. हाफिज ने एक लॉ फर्म के जरिए यूएन में याचिका दाखिल कर आतंकियों की लिस्ट से अपना नाम हटाने की अपील की है.

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल ने 10 दिसंबर 2008 को अंतरराष्ट्रीय आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया था. मुंबई हमले में सुक्षाबलों ने तीन दिन की मशक्कत के बाद आतंकियों को मार गिराया था. साथ ही एक आतंकी को जिंदा दबोचा था. 26 नवंबर 2008 को हुए हमले में 166 लोगों की जान चली गई थी.

लाहौर की लॉ फर्म के जरिए अपील

आतंकी हाफिज सईद ने घर में नजरबंद रहने के दौरान लाहौर की एक लॉ-फर्म मिर्जा एंड मिर्जा के जरिए यूएन में याचिका दाखिल की. नाविद रसूल मिर्जा पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो में बतौर प्रोसीक्यूटर जनरल सेवा दे चुके हैं. नाविद रसूल मिर्जा ने सईद को आतंकियों की लिस्ट से हटाए जाने के लिए याचिका दाखिल करने की पुष्टि की है. इसके अलावा नाविद रसूल मिर्जा के बेटे और यूएन में सईद के वकील बैरिस्टर हैदर रसूल मिर्जा ने भी यूएन में अपील करने की पुष्टि की है.

हाफिज सईद, भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देता रहा है (फोटो: Twitter)

हाफिज के सिर पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम

यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल ने मई 2005 में हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को प्रतिबंधित कर दिया था. इसके अलावा अमेरिका ने हाफिज सईद को अतंरराष्ट्रीय आतंकी करार देते हुए उसके सिर पर दस मिलियन डॉलर का इनाम रखा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

10 महीने की नजरबंदी के बाद रिहा हुआ हाफिज सईद

हाफिज सईद बीते शुक्रवार, 24 नवंबर को ही 10 महीने की नजरबंदी के बाद रिहा हुआ है. लाहौर हाई कोर्ट के समीक्षा बोर्ड ने हाफिज को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बताने वाली सरकार की दलील को खारिज कर दिया.

रिहाई के बाद फिर अलापा कश्मीर राग

नजरबंदी से रिहाई के बाद हाफिज सईद ने कहा कि उसकी रिहाई पाकिस्तान की जीत है. सईद ने कहा, "जिस तरह से आज मैं आजाद हुआ हूं, कश्मीर भी एक दिन आजाद होगा. कश्मीर की वजह से भारत मेरे पीछे पड़ा है. मैं अल्लाह से दुआ करता करता हूं कि वह मुझे इतनी ताकत दे कि हम कश्मीर की आजादी के लिए (भारत से) लड़ते रहें."

हाफिज ने रिहाई का जश्न केक काटकर मनाया(फोटो: Twitter)

अमेरिका कर चुका है हाफिज सईद की फिर गिरफ्तारी की मांग

अमेरिका ने हाफिज सईद की नजरबंदी से रिहाई पर चिंता जताई थी. साथ ही उसने पाकिस्तान से सईद की आतंकी गतिविधियों के लिए उसे फिर से गिरफ्तार करने की मांग की थी.

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नौर्ट ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान में हाफिज सईद की नजरबंदी से रिहाई को लेकर अमेरिका बहुत चिंतित है. पाकिस्तान सरकार उसके अपराधों के लिए उसे गिरफ्तार करे और आरोपित करे."

ये भी पढ़ें- हाफिज सईद ने केक काटकर मनाया अपनी रिहाई का जश्न

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Nov 2017,10:26 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT