Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा DSP हत्याकांड- आरोपी के पास था कट्टा कहा- 'आज पुलिसवालों को सबक सिखा दो'

हरियाणा DSP हत्याकांड- आरोपी के पास था कट्टा कहा- 'आज पुलिसवालों को सबक सिखा दो'

Haryana DSP Surendra Singh Murder: डंपर पर पीछे नंबर प्लेट नहीं थी, आगे थी लेकिन उसपर सारे नंबर नहीं लिखे थे- FIR

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>हरियाणा DSP हत्याकांड- आरोपी के पास था कट्टा कहा- 'आज पुलिसवालों को सबक सिखा दो'</p></div>
i

हरियाणा DSP हत्याकांड- आरोपी के पास था कट्टा कहा- 'आज पुलिसवालों को सबक सिखा दो'

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

हरियाणा (Haryana DSP Surendra Singh Killed) के नूंह में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गए DSP सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई. सुरेंद्र सिंह के साथ 3 लोग थे. मामले में दर्ज हुई एफआईआर से पता चलता है कि डंपर में सवार आरोपी के हाथ में कट्टा भी था, जिसने डीएसपी को धमकी दी थी, वहीं उस डंपर पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी.

एफआईआर के अनुसार डीएसपी ने ही एक संदिग्ध डंपर को देखकर अपने ड्राइवर को उसका पीछा करने के लिए कहा, उस गाड़ी में पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी लेकिन खनन की साइट पर जब गाड़ी से उतर कर देखा तो आगे की ओर नंबर प्लेट लगी थी. लेकिन उस पर भी पूरा नंबर नहीं लिखा था.

एफआईआर के अनुसार, जब डीएसपी सुरेंद्र ने खनन माफियाओं को रोकने की कोशिश की तो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने डीएसपी को कट्टा दिखाते हुए सामने से हटने के लिए कहा और गोली चलाने की धमकी भी दी. इतने में वहां मौजूद अन्य लोगों ने कहा कि 'अगर हम पकड़ा गए तो चालान बनेगा, आज इन पुलिस वालों को गाड़ी रोकने के लिए सबक सिखा दो'.

एफआईआर में आगे लिखा था कि इसके तुरंत बाद डंपर चालक मित्तर ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की, इस दौरान बाकी ने छलांग लगाकर जान बचा ली लेकिन डीएसपी सुरेंद्र सिंह नहीं बच पाए, उन पर डंपर चढ़ाया गया और उनकी मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT