advertisement
हरियाणा (Haryana DSP Surendra Singh Killed) के नूंह में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गए DSP सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई. सुरेंद्र सिंह के साथ 3 लोग थे. मामले में दर्ज हुई एफआईआर से पता चलता है कि डंपर में सवार आरोपी के हाथ में कट्टा भी था, जिसने डीएसपी को धमकी दी थी, वहीं उस डंपर पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी.
एफआईआर के अनुसार डीएसपी ने ही एक संदिग्ध डंपर को देखकर अपने ड्राइवर को उसका पीछा करने के लिए कहा, उस गाड़ी में पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी लेकिन खनन की साइट पर जब गाड़ी से उतर कर देखा तो आगे की ओर नंबर प्लेट लगी थी. लेकिन उस पर भी पूरा नंबर नहीं लिखा था.
एफआईआर में आगे लिखा था कि इसके तुरंत बाद डंपर चालक मित्तर ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की, इस दौरान बाकी ने छलांग लगाकर जान बचा ली लेकिन डीएसपी सुरेंद्र सिंह नहीं बच पाए, उन पर डंपर चढ़ाया गया और उनकी मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)