Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 रोहतक गैंगरेप केस: पीड़िता को मिला मुआवजा, SIT करेगी जांच

रोहतक गैंगरेप केस: पीड़िता को मिला मुआवजा, SIT करेगी जांच

हरियाणा पुलिस इस केस में अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और सरकार इनका DNA टेस्ट करवाने की तैयारी में है.

प्रशांत चाहल
न्यूज
Updated:
(फोटो: iStock)
i
(फोटो: iStock)
null

advertisement

रोहतक गैंगरेप केस की पुलिसिया जांच पूरी होने से पहले ही पीड़िता के परिवार को हरियाणा सरकार ने 4 लाख 12 हजार 500 रूपये की सहायता प्रदान की है.

बुधवार को डॉ. मुनीष नागपाल, एसडीएम रोहतक ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार पीड़िता की हर संभव मदद की जा रही है. सरकार के नियमों के अनुसार उन्हें यह मदद राशि दी गई है.

सूत्रों की मानें तो हरियाणा सरकार इस केस से संबंधित आरोपियों का डीएनए टेस्ट करवाने जा रही है. साथ ही इस केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है. इस स्पेशल टीम में 2 डीएसपी होंगे, जिनमें एक महिला डीएसपी को भी शामिल किया जाएगा. एसआईटी को 90 दिन में जांच रिपोर्ट सौपनी होगी. हरियाणा पुलिस 5 में से 3 आरोपियों अमित, जगमोहन और संदीप को गिरफ्तार कर चुकी है.

आपको बता दें कि बीते बुधवार, 13 जुलाई को रोहतक शहर में डबल गैंगरेप का यह केस सामने आया था, जिसमें 21 साल की स्टूडेंट (पीड़िता) ने आरोप लगाया था कि भिवानी के अमित, जगमोहन, संदीप, मौसम और आकाश ने उसके साथ चलती गाड़ी में गैंगरेप किया और बेसुध हालत में रोहतक-गोहान बाईपास रोड पर फेंक कर चले गए थे.

यह मामला इसलिए ज्यादा चर्चित हो गया, क्योंकि लड़की ने जिन पांच युवकों पर रेप का आरोप लगाया, उसके मुताबिक उन्हीं पांचों ने उसका अक्टूबर, 2013 में भी रेप किया था. 2013 के रेप केस का कोर्ट ने अभी तक अंतिम फैसला नहीं सुनाया है. ऐसे में लड़की के साथ दोबारा रेप की इस घटना ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jul 2016,10:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT