Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा के हर जिले में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज: मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के हर जिले में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज: मनोहर लाल खट्टर

सरकार ने हर साल 2000 डाॅक्टरों को तैयार करने का लक्ष्य रखा है.

द क्विंट
न्यूज
Updated:
हरियाणा: हर जिले में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज  
i
हरियाणा: हर जिले में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज  
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

हरियाणा सरकार ने हेल्थ सेक्टर में विकास और मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की कमी के मद्देनजर राज्य के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है. हरियाणा में कुल 22 जिले हैं. सरकार ने हर साल 2000 डाॅक्टरों को तैयार करने का लक्ष्य रखा है.

खट्टर ने कहा कि राज्य को और अधिक डाॅक्टर की जरूरत है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें, खासकर ग्रामीण इलाकों में.

राज्य सरकार लगातार डाॅक्टरों की नियुक्ति के लिए काम कर रही है और इस मकसद को सिर्फ नए मेडिकल कॉलेज खोलकर ही पूरा किया जा सकता है.
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि एक मेडिकल स्वास्थ्य बीमा योजना को भी अंतिम रूप दिया गया है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी गरीब को अस्पताल में इलाज कराते वक्त किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े.

(-इनपुट Ians से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Nov 2017,07:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT