advertisement
दिल्ली एनसीआर और आसपास के लोग बढ़ती गर्मी से सावधान हो जाएं. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते गर्मी और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में रविवार से अगले हफ्ते तक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
इस हफ्ते गुरुवार तक राजधानी में गर्मी और धूप की वजह से पारा अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, इस गर्मी में यह पहली बार है कि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
बीते पांच सालों में दिल्ली में इस बार 13 अप्रैल सबसे गर्म दिन रहा. दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान शहर के औसत अधिकतम से भी ज्यादा गर्म है. हालांकि न्यूनतम तापमान गुरुवार को 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा, यह मौसम के औसत से एक डिग्री नीचे है.
पिछले साल 13 अप्रैल 2016 को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था. इसी तरह 2015 में 13 अप्रैल को तापमान 29 डिग्री, 2014 में 37 डिग्री, 2013 में 36 डिग्री और 2012 में 35 डिग्री सेल्सियस था.
ये भी पढ़ें- आया चुभती जलती गर्मी का मौसम... जानिए कैसे बचाएं खुद को?
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)