Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में भारी बारिश, एयरपोर्ट पर भरा पानी, कई फ्लाइट डायवर्ट

दिल्ली में भारी बारिश, एयरपोर्ट पर भरा पानी, कई फ्लाइट डायवर्ट

दिल्ली के अलावा, आईएमडी ने हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है,

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पानी-पानी राजधानी</p></div>
i

पानी-पानी राजधानी

null

advertisement

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार की सुबह भारी बारिश हुई और कई जगह जलजमाव की स्थिति देखी गई. भारी बारिश और एयरपोर्ट पर जलजमाव की वजह से चार घरेलू फ्लाइटें और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को दिल्ली से जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह ट्वीट किया, "दिल्ली, एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) के कई स्थानों पर और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश और तेज हवाएं चलती रहेंगी.

दिल्ली के अलावा, आईएमडी ने हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है, जबकि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्के तीव्रता की बारिश होने की उम्मीद है.

दिल्ली यातायात पुलिस ने अलर्ट ट्वीट किया, "जीजीआर / पीडीआर में जलजमाव के कारण रोड पर यातायात भारी है. रिंग रोड पर डब्ल्यूएचओ के पास जलजमाव. कृपया ट्रैफिक से बचें. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सप्ताहांत में भारी बारिश का अनुमान है और दिल्ली में इस महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो सकती है.

इस साल की तुलना में, दिल्ली में 2020 के मानसून सीजन में 576.5 मिमी और 2019 में 404.3 मिमी बारिश हुई थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक 79 - 'संतोषजनक' श्रेणी में आ गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Sep 2021,01:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT