Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली-एनसीआर में बारिश, पानी-पानी कई इलाके, सड़क भी जाम

दिल्ली-एनसीआर में बारिश, पानी-पानी कई इलाके, सड़क भी जाम

मौसम विभाग ने आज दिल्ली और एनसीआर में आज मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है,

क्‍व‍िंट हिंदी
न्यूज
Updated:
दिल्ली-एनसीआर में बारिश, गर्मी से मिली राहत
i
दिल्ली-एनसीआर में बारिश, गर्मी से मिली राहत
null

advertisement

दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह के कई इलाकों में पानी भर गया है. सड़कें तालाब बन गई हैं. एयरपोर्ट के पास जलभराव की वजह से बस में पानी में घुसा गया, जिसमें कई लोग फंस गए. वहीं दिल्ली के राजपथ पर भी पानी भरा है, जिससे ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

इंडिया गेट पर भी पानी भरा हुआ है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली और एनसीआर में आज मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है, वहीं नोएडा और गुड़गांव में बारिश की वजह से काफी परेशानी हो रही है, कई जगह से जलभराव की खबरें सामने आ रही हैं.

नोएडा में बारिश

फोटो: क्विंट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UP के कई शहरों में बारिश

यूपी की राजधानी लखनऊ में भी रात से ही बारिश जारी है. मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. 28 जुलाई को राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है. और 29 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है

मध्यप्रदेश में भी बारिश

मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. , शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और टीकमगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jul 2021,09:07 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT