advertisement
झारखंड (Jharkhand) में राज्यसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस (Congress) के बीच तनातनी नजर आ रही है, दूसरी और सूर्खियां आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के जेल जाने को लेकर भी है और विपक्ष के आरोपों से राज्य के मुख्यमंत्री घिरे हुए है.
इन सब मामलों पर सीएम हेमंत सोरेन ने क्विंट हिंदी से बातचीत की है उन्होंने पांच साल तक गठबंधन की सरकार चलाने को लेकर कहा कि पांच नहीं अगले पच्चीस साल तक सरकार चलेगी.
उन्होंने कहा कि, "20 साल में इतनी बड़े बहुमत के साथ पहली बार राज्य में सरकार बनी है. थोड़ी समस्या आती है लेकिन ये सरकार पांच नहीं अगले पच्चीस सालों तक हमें चलानी है."
उन पर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा-
पूजा सिंघल मामले पर उन्होंने कहा कि, "केंद्र सरकार में बड़े पैमाने पर झारखंड के अधिकारी हैं जैसे पीएमओ, गृह मंत्रालय, यहां तक कि चुनाव आयोग में भी झारखंड के पदाधिकारी हैं. मुझे उम्मीद थी कि केंद्र में बैठे झारखंड के पदाधिकारियों की वजह से झारखंड का बड़े स्तर पर विकास होगा लेकिन हमें मदद मिली है ईडी की और मदद देने की तैयारी कर रहे हैं सीबीआई की, इनकम टैक्स की लेकिन कोई बात नहीं अगर आएंगे तो हम निपट लेंगे."
ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर बोलते हुए उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि, जैसे हर जगह खुदाई चल रही है वैसी ही झारखंड में भी सरकार को तोड़ने की खुदाई चल रही है लेकिन अगर मैं सरकार छोड़ भी दूं तो भी क्या बीजेपी सरकार बना पाएगी, 20-25 विधायकों के साथ कैसे सरकार बनेगी?"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)