advertisement
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले (Kinnaur Cloudburst) में बादल फट गया. इसके बाद यहां का मंजर खतरनाक हो गया, भारी बाढ़ (Floods) आई जिससे तबाही मची है. हालांकि बाढ़ में किसी की भी जान नहीं गई है. लेकिन कई बगीचों, वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है.
बादल फटने की घटना किन्नौर जिले के कामरू गांव में हुई है. इस गांव के पास स्थित पहाड़ों मे बादल फटे जिसके बाद बाढ़ जैसे हालात हुए. नाले में ऊफान आ गया. ऐसे में नाले के आसपास खड़ी कई वाहन बाढ़ की चपेट में आ कर बह गई. हालांकी अबतक इस बाढ़ में किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है.
इसी तरह हांगरंग घाटी के लिटूक डोगरी में भी बादल फटने से नाले में बाढ़ आई है जिसके बाद मकानों समेत सेब बगीचों को भारी नुकसान हुआ है.
जिले में तीन दिनों से मौसम शांत हुआ था और आज अचानक एक बार फिर से मौसम खराब होते ही ऊपरी पहाड़ियों पर बादल फटने की घटना सामने आई है लिहाजा जिले के कई इलाकों में एक बार फिर से प्रकृति का कहर देखने को मिल रहा है और नदी नालों मे बाढ़ का सिलसिला दोबारा शुरू हुआ है.
बता दें कि, डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश ने 25 जुलाई तक जिले में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है और लोगों को ऐतिहात बरतने की सलाह भी दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)