Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Live: दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 140 नए केस रिपोर्ट किए गए

Live: दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 140 नए केस रिपोर्ट किए गए

होली से लेकर रूस-यूक्रेन संकट और हेल्थ से लेकर राजनीति तक हर खबर के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ब्रेकिंग न्यूज&nbsp; &nbsp; &nbsp;&nbsp;</p></div>
i

ब्रेकिंग न्यूज      

(फोटो- क्विंट हिन्दी) 

advertisement

भारत में रंगों का त्याहोर होली (Holi) एक बार फिर खुशियां लेकर आया है. पूरा देश रंगों के साथ स्वादिष्ट वयंजनों के साथ होली के रेंगों में डूबा है. आम से लेकर खास तक हर कोई एक दूसरे को बधाई दो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. लेकिन होली ही एकमात्र फोकस का बिंदू नहीं है. देश और दुनिया में लगातार चीजें घटित हो रही हैं. रूस-यूक्रेन के बीच जंग अभी भी जारी है और अमेरिका लगातार बयान दे रहा है.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने कहा कि हम रूस पर दबाव जारी रखेंगे जब तक कि वह पसंद के इस युद्ध को समाप्त नहीं कर देता और यूक्रेनी लोगों को सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे. इसके अलावा अमेरिका ने भारत से अपील की है कि वो रूस की यूक्रेन के नागरिकों को निशाना बनाने की कार्रवाई के खिलाफ बोले.

वहीं WHO के अनुसार यूक्रेन में अब तक हेल्थ केयर फेसेलिटी पर 43 हमले हो चुके हैं जिसमें 12 लोगों की जान जा चुकी है और 34 लोग घायल हुए हैं. ऐसे ही देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरें आपको यहां क्विंट हिंदी के इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेंगी. तो ताजा खबरों के लिए आप जुड़े रहें क्विंट हिंदी के साथ.

असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए, एक मरीज डिस्चार्ज हुआ और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई.

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61 नए मामले सामने आए. इस दौरान 127 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई.

उत्तर प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम 4 बजे राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं: आधिकारिक सूत्र

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 140 नए केस रिपोर्ट किए गए

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 140 नए केस रिपोर्ट किए गए. इसी के साथ 148 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और इस दौरान कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 602 है.

हम रूस और यूक्रेन के बीच राजनयिक वार्ता के नवीनतम दौर का स्वागत करते हैं- भारत

UNSC में भारत ने कहा कि भारत यूक्रेन में लगातार बिगड़ती स्थिति के बारे में चिंतित है. हम रूस और यूक्रेन के बीच राजनयिक वार्ता के नवीनतम दौर का स्वागत करते हैं. हमारा मानना ​​है कि शत्रुता को तत्काल समाप्त करना और बातचीत और कूटनीति के मार्ग पर लगन से आगे बढ़ना ही एकमात्र रास्ता है.

हमको यूक्रेन में पेंटागन की गैनकानूनी गतिविधियां मिल रही हैं- रूस

यूक्रेन पर यूएनएससी की बैठक में रूसी प्रतिनिधि ने कहा कि जैविक हथियारों के घटक यूक्रेनी क्षेत्र में बनाए गए थे, हमारे रक्षा मंत्रालय को यूक्रेन के क्षेत्र में पेंटागन द्वारा की गई गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में अधिक सामग्री प्राप्त हो रही है.

आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव और बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव के लिए अग्निमित्र पॉल और कीया घोष बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.

बिहार और महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव से बेबी कुमारी (बोचाहन) और एसएन कदम (कोल्हापुर उत्तर) बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.

केरल में कोरोना वायरस के 847 नए मामले आए और तीन लोगों की मौत हुई है.

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.

शनिवार, 19 मार्च को कुल 10 मंत्री पंजाब कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब का नया मंत्रिमंडल कल शपथ ग्रहण करेगा. पंजाब की AAP सरकार में होने वाले सभी मंत्रियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पंजाब की जनता ने हम सबको बहुत बड़ी जीम्मेदारी दी है, हमें दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा करनी है, पंजाब को एक ईमानदार सरकार देनी है. हमें रंगला पंजाब बनाना है.

यूक्रेन में मारे गए भारतीय मेडिकल स्टूडेंट का पार्थिव शरीर 20 मार्च को आएगा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए खार्किव मेडिकल यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष के मेडिकल छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौडरम का पार्थिव शरीर रविवार, 20 मार्च को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचेगा.

कांग्रेस की मीटिंग में क्या बातचीत हुई- गुलाम नबी आजाद ने बताया

सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ अच्छी बैठक हुई, बैठक में आने वाले चुनाव में कैसी तैयारी की जाए और उसमें हम अपने पार्टी को किस तरह मजबूत करें और विरोधी पार्टियों से कैसे लड़ा जाए उस पर चर्चा हुई.

असम में BSF के एक जवान की मौत,कई लापता- सर्च ऑपरेशन जारी

असम में भारत-बांग्लादेश सीमा के साथ दक्षिण सलमारा मनकाचर जिले में एक दुर्घटना में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई और एक अन्य जवान लापता है. 3 जवानों को बचा लिया गया है, सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

कीव (यूक्रेन) में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की.

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे.

बांग्लादेश के इस्कान मंदिर पर 17 मार्च को हुआ हमला- रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के ढाका के वारी इलाके में एक इस्कॉन से जुड़े राधाकांत जीव मंदिर पर 17 मार्च को हमला किया गया था. इस्कॉन मंदिर में हुई हिंसा में लगभग 150-200 लोग शामिल थे. भारतीय उच्चायोग बांग्लादेशी अधिकारियों के संपर्क में है.

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान इस्कॉन के तीन सदस्य घायल हो गए. संपत्ति को भी कुछ नुकसान हुआ है. बांग्लादेशी अधिकारियों के अनुसार विवाद का कारण इस्कॉन मंदिर की जमीन पर लंबे समय से चल रहा विवाद है.

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में तरह-तरह के झूठ दिखाए गए हैं- उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में तरह-तरह के झूठ दिखाए गए हैं. जब कश्मीरी पंडित यहां से निकले तब उस दौरान फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री नहीं थे, उस समय राज्यपाल का राज था और देश में वी.पी. सिंह की सरकार थी जिसे BJP का समर्थन था.

पंजाब कैबिनेट विस्तार समारोह कल सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में होगा. कैबिनेट की पहली बैठक भी कल दोपहर 12.30 बजे होगी.

पुलवामा में आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े 6 आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक पुलिस ने पुलवामा में आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. प्रारंभिक जांच से पता चला कि वे लॉजिस्टिक,आश्रय प्रदान करने और युवाओं को हाइब्रिड आतंकवादियों के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित करने में शामिल थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रूस ने अबतक खोये 14,200 सैनिक- यूक्रेन का दावा

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि 24 फ़रवरी को युद्ध शुरू होने के बाद से अबतक रूस ने अपने 14,200 सैनिकों को खो दिया है. पिछले 24 घंटों में रूस के लगभग 200 सैनिक मारे गए हैं.

रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि यूक्रेन की सेना ने अबतक 450 रूसी टैंक, 1,448 हथियारबंद प्लेन, 93 विमान, 112 हेलीकॉप्टर और 12 ड्रोन नष्ट कर दिए हैं.

यूरोपीय राजनेता चाहते हैं कि जेलेंस्की नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हों: रिपोर्ट

कई वर्तमान और पूर्व यूरोपीय राजनेताओं ने 2022 में नोबेल शांति पुरस्कार के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को नॉमिनेटेड करने के अनुरोध के साथ नॉर्वेजियन नोबेल समिति का रुख किया है. मांग की गयी है कि इस कारण से नॉमिनेशन की प्रक्रिया को 31 मार्च तक बढ़ा दिया जाए.

रूसी समर्थित चैनल RT का ब्रिटेन में प्रसारण का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द

ब्रिटेन के मीडिया रेगुलेटर ऑफकॉम ने रूसी समर्थित टेलीविजन चैनल आरटी का ब्रिटेन में प्रसारण का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.

DMK सरकार ने तमिलनाडु विधानसभा में 2022-23 का बजट पेश किया

DMK सरकार ने तमिलनाडु विधानसभा में 2022-23 का बजट पेश किया है. वित्त मंत्री पलानीवेल त्याग राजन ने कहा कि 2014 के बाद पहली बार राजस्व घाटा 7,000 करोड़ रुपये से कम होने वाला है.

कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को Y श्रेणी की सुरक्षा-रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को पूरे भारत में CRPF कवर के साथ 'Y' श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. बता दें कि विवेक की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज होने के बाद से ही विवेक और फिल्म दोनों ही सुर्खियों में हैं.

सुरक्षित है यूक्रेन के लीव शहर का एयरपोर्ट- मेयर

यूक्रेन के शहर लीव के मेयर ने आज सुबह शहर के एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट सुरक्षित है.

स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे से ठीक पहले अपने ऑफिशियल टेलीग्राम खाते में पोस्ट किए गए एक अपडेट में, एंड्री सदोवी ने कहा कि रूसी मिसाइलें लीव हवाई अड्डे के पास के क्षेत्र पर जाकर गिरीं.

उन्होंने कहा कि स्थिति को अभी भी स्पष्ट करने की कोशिश जारी है. लोगों से तस्वीरें शेयर न करने का आग्रह भी किया गया है.

यूक्रेनी सेना का दावा- बर्बाद कर दिए कई रूसी एयर टारगेट्स

यूक्रेनी सेना की ओर से डेली ऑपरेशनल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी सेना ने गुरुवार को 14 रूसी एयर टारगेट्स को बर्बाद कर दिया है.

रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें 7 एयरक्राफ्ट, एक हेलीकॉप्टर, 3 यूएवी ड्रोन और 3 विंग मिसाइल शामिल हैं.

बांग्लादेश में हुई इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़

बांग्लादेश के ढाका में इस्कॉन राधाकांत मंदिर में कल हुई तोड़फोड़. इस बारे में अभी और जानकारी आना बाकी है.

यूक्रेन के शहर लीव के लोगों का दावा-एयरपोर्ट पर रूसी मिसाइल से हमला.

पश्चिमी यूक्रेन के शहर लीव में विस्फोट की सूचना. शहर के लोगों का दावा कि एयरपोर्ट पर रूसी मिसाइल से हमला.

Ukraine 24 ने टेलीग्राम पर खबर दी कि शुक्रवार सुबह पश्चिमी यूक्रेन के लीव शहर में कम से कम तीन धमाकों की आवाज सुनाई दी. चैनल पर पब्लिश एक शॉर्ट वीडियो में धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है.

आज होली के साथ शब-ए-बरात भी है. हमारे देश की यह खूबी है- मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी अपने आवास पर होली का त्योहार मना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि "हमारे देश की यही खूबसूरती है कि हम सभी त्योहार एक साथ मनाते है इसलिए हम कहते 'अनेकता में एकता'. ये त्योहार सभी को जोड़ने वाला त्योहार है."

"ये है एक भारत श्रेष्ठ भारत. आज होली के साथ शब-ए-बरात भी है. हमारे देश की खूबी यह है कि हम सभी त्योहार मनाते हैं"
मुख्तार अब्बास नकवी

भारत में पिछले 24 घंटों में 2,528 नए कोविड मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में 2,528 नए कोविड-19 मामले सामने आए. 3,997 लोग रिकवर हुए और 149 लोगों की मौत हुई है.

  • सक्रिय मामला: 29,181 (0.07%)

  • दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 0.40%

  • कुल रिकवरी: 4,24,58,543

  • मरने वालों की संख्या: 5,16,281

नवाब मलिक बने रहेंगे मंत्री

नवाब मलिक पर महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा, वह (मंत्री) बने रहेंगे. हम उनका इस्तीफा नहीं ले रहे हैं. चूंकि उन्हें गिरफ्तार किया गया है, इसलिए वह अपने कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारियां अस्थायी रूप से अलग-अलग लोगों को दी जाएंगी.

कोविड के खिलाफ पांच-स्तरीय रणनीति पर लौटें राज्य- स्वास्थ्य मंत्रालय 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, सचिवों (स्वास्थ्य) को पत्र लिखकर इस बात पर जोर दिया कि कोविड के खिलाफ पांच-स्तरीय रणनीति, यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उचित व्यवहार के पालन पर लगातार ध्यान दिया जाना चाहिए.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी होली की शुभकामनाएं

होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है. यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है. मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

यूक्रेन की ओक्साना श्वेत्स रूसी रॉकेट हमले में मारी गईं

यूक्रेन की एक्टर ओक्साना श्वेत्स रूसी रॉकेट हमले में मारी गईं.

अमेरिका की अपील- यूक्रेन में रूसी अत्याचारों के खिलाफ बोले भारत

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ कॉल के बाद अमेरिकी सांसदों ने भारत से "यूक्रेन में व्लादिमीर पुतिन के नागरिकों को निशाना बनाने के खिलाफ बोलने के लिए" आग्रह किया.

यूक्रेनी लोगों को सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे- अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने कहा कि हम रूस पर दबाव जारी रखेंगे जब तक कि वह पसंद के इस युद्ध को समाप्त नहीं कर देता और यूक्रेनी लोगों को सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे.

"रूसी तानाशाह व्लादिमीर पुतिन एक हत्यारा और ठग है"-द कीव इंडिपेंडेंट

यूक्रेन के द कीव इंडिपेंडेंट ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को उद्धृत करते हुए लिखा, "रूसी तानाशाह व्लादिमीर पुतिन एक हत्यारा और ठग है"

पीएम मोदी ने दी होली की शुभकामनाएं

आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए- पीएम मोदी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Mar 2022,08:05 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT