advertisement
नए साल के मौके पर लोगों पर महंगाई की पहली मार पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफे के साथ पड़ी.
इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1.29 रुपये और 97 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और अन्य राज्यों में रविवार की आधी रात से लागू कर दी गई.
आईओसी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की मौजूदा कीमतों और रुपये और डॉलर की एक्स्चेंज रेट के चलते पेट्रोल और डीजल की रेट बढ़ाई गई है.
सोमवार से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.60 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.13 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 76.91 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 70.07 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.
वहीं डीजल की कीमत दिल्ली में 57.82 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 63.61 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 60.06 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 59.47 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.
इससे पहले बीते 16 दिसम्बर को दिल्ली सहित दूसरे राज्यों में पेट्रोल की कीमत में 2.21 रुपये प्रति लीटर की और डीजल की कीमत में 1.79 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)