Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voter ID Card Photo Change: वोटर आईडी कार्ड में अपनी धूंधली तस्वीर को ऐसे ऑनलाइन बदले

Voter ID Card Photo Change: वोटर आईडी कार्ड में अपनी धूंधली तस्वीर को ऐसे ऑनलाइन बदले

Voter ID Card Photo Change: अगर आपको भी अपने वोटर आईडी में मौजूद फोटो को चेंज करवाना है तो आप आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वोटर आईडी कार्ड में फोटो को कैसे चेंज करते हैं.

अंशुल जैन
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Voter ID Card Photo Change</p></div>
i

Voter ID Card Photo Change

(फोटो: द क्विंट)

advertisement

How Photo Change in Voter ID Card: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (Election Commission of India) द्वारा जारी किया जाने वाला वोटर आईडी कार्ड एक अहम आईडी प्रूफ है जिसके जरिए आप अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं. चुनाव आयोग 18 वर्ष से ऊपर के नागरिक को वोटर आईडी कार्ड बनवाने की सुविधा देता है. आप इस आईडी को बनाने के लिए आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

कई बार वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) बनते वक्त उसमें कुछ गलतियों हो जाती है. इसमें सबसे कॉमन समस्या जिसको लेकर कई बार लोगों की शिकायत रहती है कि उनके वोटर आईडी कार्ड में तस्वीर साफ नहीं है. ऐसे में इसे आईडी प्रूफ की तरह यूज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ऐसे में अगर आपको भी अपने वोटर आईडी में मौजूद फोटो को चेंज करवाना है तो आप आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वोटर आईडी कार्ड में फोटो को कैसे चेंज करते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

How to Change Photograph in Voter ID Card Online| वोटर आईडी कार्ड में फोटो ऐसे बदले

  • आप अपने वोटर आईडी कार्ड में तस्वीर को बदलना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल https://www.nvsp.in/ पर विजिट करें.

  • यहां आपको Correction In Voter ID का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करने पर आपको वोटर मित्र चैटबॉट पर भेज दिया जाएगा.

  • इसके बाद आपसे वोटर आईडी नंबर की मांग की जाएगी जिसे यहां फिल करें.

  • अगर आपके पास वोटर आईडी नंबर नहीं है तो आप मेरे पास वोटर आईडी नंबर नहीं है इस पर क्लिक करें.

  • वोटर आईडी नंबर न होने की स्थिति में आपको इलेक्टोरल रोल के डिटेल्स को फिल करना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र की वोटर आईडी लिस्ट खुल जाएगी जिसमें से आपको अपनी वोटर आईडी को चुनना होगा.

  • इसके बाद आपसे वोटर आईडी में सुधार का कारण पूछा जाएगा जिसका आप जवाब दें.

  • इसके बाद आपसे मांगे गए आगे के डिटेल्स को फिल करना होगा. इसमें आपको आधार नंबर भी दर्ज करना होगा.

  • इसके बाद फोटो बदलने के लिए नई फोटो अपलोड करनी होगी. इसके बाद Continue ऑप्शन पर टिक करें.

  • इसके बाद आखिरी में एक रेफरेंस आईडी जनरेट जारी हो जाएगा जिससे आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  • इसके बाद कुछ ही देर में वोटर आईडी में फोटो अपडेट हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT