https://ianshindi.com/index.php?param=news/686310

https://ianshindi.com/index.php?param=news/686310

IANS
न्यूज
Published:
https://ianshindi.com/index.php?param=news/686310
i
https://ianshindi.com/index.php?param=news/686310
null

advertisement

नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| पेट्रोल और डीजल के दाम में नए साल में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि हुई। इन दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे जबकि डीजल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को फिर दिल्ली में पेट्रोल का दाम 10 पैसे, कोलकाता और मुंबई में सात पैसे जबकि चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया। वहीं, डीजल के दाम में फिर दिल्ली में 15 पैसे, कोलकाता में 12 पैसे, मुंबई में 13 पैसे जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.35 रुपये, 77.94 रुपये, 80.94 रुपये और 78.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 68.25 रुपये, 70.61 रुपये, 71.56 रुपये और 72.12 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT