Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hyderabad: दूसरे धर्म में शादी करने पर दलित युवक की हत्या, साले ने सरेआम रॉड से मारा

Hyderabad: दूसरे धर्म में शादी करने पर दलित युवक की हत्या, साले ने सरेआम रॉड से मारा

मृतक का नाम नागराजू बताया जा रहा है, जो एक कार शोरूम में काम करता था.

IANS
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>हैदराबाद ऑनर किलिंग केस: साले ने जीजा को मौत के घाट उतारा</p></div>
i

हैदराबाद ऑनर किलिंग केस: साले ने जीजा को मौत के घाट उतारा

फोटोः क्विंट इनपुट

advertisement

हैदराबाद (Hyderabad) में 25 साल के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक ने हाल ही में दूसरे धर्म की लड़की से शादी की थी. अंतर-धार्मिक विवाह से गुस्साए पत्नी के परिवार वालों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया.

4-5 लोगों ने मिलकर सरेआम रॉड से पीटा

मृतक का नाम नागराजू बताया जा रहा है. नागराजू एक कार शोरूम में सेल्स मैन के तौर पर काम करता था. बुधवार को वह अपनी पत्नी अश्रीन सुल्ताना के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था. सरूरनगर थाना क्षेत्र के जीएचएमसी कार्यालय के पास पहुंचते ही उस पर 4-5 लोगों ने हमला कर दिया. नागराजू पर हमलावरों ने लोहे की रॉड से वार किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

मृतक युवक की पत्नी सुल्ताना ने आरोप लगाया है कि उसके भाई और कुछ अन्य लोगों ने नागराजू पर हमला किया था.

पुलिस ने लड़की के भाई और बहनोई को गिरफ्तार किया

इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुल्ताना के भाई और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जानकारी की घोषणा बाद में की जाएगी.

नागराजू रंगारेड्डी जिले के मरपल्ली गांव का रहना वाला था, जबकि सुल्ताना उसके पड़ोसी गांव घानापुर में रहती थी. दोनों 7 साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन सुल्ताना का परिवार नागराजू के खिलाफ था.

31 जनवरी को नागराजू और सुल्ताना ने भागकर लाल दरवाजा इलाके में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और शादी के बाद सुल्ताना का नाम बदलकर पल्लवी रख दिया गया.

परिवार के डर से कपल विशाखापत्तनम चला गया था 

बताया जा रहा है कि अपनी जान बचाने दंपती विशाखापत्तनम चले गए. नागराजू के माता-पिता के अनुसार, वे 5 दिन पहले हैदराबाद आए थे और सरूरनगर के पांजा अनिल कुमार कॉलोनी में रह रहे थे. जब इस बात का पता सुल्ताना के परिवार को लगा, तो उन्होंने मर्डर करने का प्लान बना लिया.

बुधवार की रात जब नागराजू अपनी पत्नी के साथ बाइक पर घर से निकला तो सुल्ताना के भाई और अन्य लोगों ने उनका पीछा किया और जीएचएमसी कार्यालय के पास उन पर हमला बोल दिया. नागराजू पर हमलावरों ने लोहे की रॉड से वार किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. नागराजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 May 2022,04:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT