Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगले सप्ताह से साउथ के इस शहर में भी दौड़ने लगेगी मेट्रो 

अगले सप्ताह से साउथ के इस शहर में भी दौड़ने लगेगी मेट्रो 

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, जयपुर के बाद अब हैदराबाद में भी मेट्रो से सफर कर सकते हैं.

द क्विंट
न्यूज
Published:
 30 किलोमीटर लंबे मेट्रो के इस चरण को 29 नवंबर को आम लोगों के लिए खोला जाएगा.
i
30 किलोमीटर लंबे मेट्रो के इस चरण को 29 नवंबर को आम लोगों के लिए खोला जाएगा.
(फोटोः PTI)

advertisement

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, जयपुर के बाद अब हैदराबाद में भी मेट्रो से सफर कर सकते हैं. हैदराबाद मेट्रो 28 नवंबर से शुरू हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव इसका उद्घाटन करेंगे.

हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना का पहला फेज देश का पहला सबसे लंबा फेज है. मियापुर से नागोले के बीच 30 किलोमीटर लंबे हैदराबाद मेट्रो के इस चरण को 29 नवंबर को आम लोगों के लिए खोला जाएगा.

सुबह 6 से रात 10 बजे तक

28 नवंबर को पीएम मोदी तेलंगाना के सीएम राव के साथ मेट्रो में मियापुर से कूकटपल्ली तक की करीब एक किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे और वापस आएंगे. शुरू में मेट्रो सेवा सुबह छह बजे से रात 10 बजे के बीच संचालित की जाएगी. लेकिन बाद में लोगों की जरूरत और मांग के आधार पर इसे सुबह 5.30 बजे से रात 11 बजे तक बढ़ाया जा सकता है.

पीपीपी मॉडल से बनी है ये मेट्रो

सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल से बनी ये सबसे लंबी मेट्रो रेल परियोजना है. इसका निर्माण एलएंडटी ने किया है. शुरुआत में प्रत्येक ट्रेन में 330 यात्री क्षमता वाले तीन कोच होंगे. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर मेट्रो के कोच की संख्या बढ़ाकर 6 कर दी जाएगी. 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन पर 24 स्टेशन हैं. विज्ञापन राजस्व का भी फायदा उठाया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2012 में हुई थी शुरुआत

हैदराबाद में साल 2012 में 14,132 करोड़ रुपये की लागत से 72 किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजना की शुरुआत की गई थी. इसका काम साल जुलाई में पूरा होना था. लेकिन कई कारणों से ये पूरा नहीं हो पाया और डेवलपर को 17 महीने का और समय दिया गया. अब 2018 के अंत तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की संभावना है.

किराया- 10 रुपये से 60 रुपये

हैदराबाद मेट्रो रेल का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये फिक्स किया गया है. टोकन के अलावा दिल्ली मेट्रो की तरह यहां भी स्मार्ट कार्ड की सुविधा होगी.

(इनपुटः IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT