Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैं मोदी और राहुल दोनों के संपर्क में था - विजेंदर सिंह

मैं मोदी और राहुल दोनों के संपर्क में था - विजेंदर सिंह

विजेंदर सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि वह उनकी सादगी से प्रभावित हैं.

भाषा
न्यूज
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) मुक्केबाज से नेता बने विजेंदर सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि वह कांग्रेस महासचिव की सादगी से प्रभावित हैं और उनमें उनकी दादी इंदिरा गांधी की झलक देखते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे खेल में व्यस्त होने के बावजूद मोदी और राहुल गांधी के संपर्क में थे.

कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनावी पारी की शुरुआत कर रहे सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वियों - भाजपा के पुराने नेता रमेश बिधूड़ी के बारे में कहा कि वह ‘अच्छे इंसान नहीं हैं’ और आप के राघव चढ्ढा को ‘बच्चा’ बताया।

सिंह ने कहा कि वह प्रियंका गांधी को आदर्श मानते हैं और उनकी सादगी की सराहना करते हैं।उन्होंने कहा, “मैं प्रियंका जी और उनकी सादगी को पसंद करता हूं। जिस तरह से वह चलती हैं..जिस तरह से बात करती हैं... इंदिरा गांधी की झलक मिलती है। उन्होंने मुझे प्रभावित किया है”

सिंह ने कहा कि अन्य उम्मीदवारों के साथ कोई प्रतियोगिता नहीं है और कहा कि वह लोगों से झूठ नहीं बोलेंगे।

अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों के बारे में उन्होंने कहा, “लोग मौजूदा सांसद (बिधूड़ी) को पसंद नहीं करते क्योंकि वह खराब इंसान हैं। रही बात उस बच्चे की (चढ्ढा की ओर इशारा करते हुए कहा) तो मैं उनके बारे में जानता नहीं हूं।

उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल और उनके झूठे वादों से लोग तंग आ चुके हैं। वह गरीबों के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन व ह एसी कमरों से ‘धरना’ राजनीति में लगे रहे।” उन्होंने आप पर हमला किया और कहा कि यह “बुरी स्थिति” में है और गठबंधन के लिए कांग्रेस के पीछे थी।

'मैं मोदीजी और राहुलजी के संपर्क में था'

विजेंदर ने कहा, "आप वहां जाते हैं जहां आपके विचार मेल खाते हैं. कहीं और होने का कोई मतलब नहीं है, जिससे आप कनेक्ट नहीं होते हैं. मैं अपने खेल में व्यस्त था लेकिन मैं मोदीजी, प्रियंकाजी और राहुलजी के संपर्क में था. मैंने कांग्रेस को चुना क्योंकि यह युवाओं और रोजगार जैसे मुद्दों पर बात करती है.

भाषा

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Apr 2019,03:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT