advertisement
इंडियन एयरफोर्स का सुखोई-30 मंगलवार को इंडिया-चीन के बॉर्डर से पायलट समेत लापता हो गया. कंट्रोल रूम के मुताबिक, इस एयरक्राफ्ट के पायलट का कंट्रोल रूम से आखिरी संपर्क सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर हुआ था. उस वक्त एयरक्राफ्ट की लोकेशन असम के नॉर्थ तेजपुर की थी.
सुबह करीब साढ़े नौ बजे उड़ान भरने वाला सुखोई-30 चीन से सटे अरुणाचल प्रदेश के डौलसंग इलाके में गुम हो गया. एयरक्राफ्ट रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था. इंडियन एयरफोर्स के सूत्रों के मुताबिक, एयरक्राफ्ट की खोज जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)