Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019करगिल युद्ध का ‘हीरो’ मिग-27 विमान हुआ रिटायर,आखिरी बार भरी उड़ान

करगिल युद्ध का ‘हीरो’ मिग-27 विमान हुआ रिटायर,आखिरी बार भरी उड़ान

1999 के करगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाला लड़ाकू विमान मिग-27 शुक्रवार को आखिरी बार उड़ान भरेंगे

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
मिग- 27 पिछले तीन दशकों से भारतीय वायु सेना के जमीनी हमले के बेड़े की रीढ़ रही है
i
मिग- 27 पिछले तीन दशकों से भारतीय वायु सेना के जमीनी हमले के बेड़े की रीढ़ रही है
(फोटो:पीटीआई)

advertisement

आज से 20 साल पहले कारगिल के युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटा देने वाला फाइटर जेट मिग 27, ने आज शुक्रवार को आखिरी बार उड़ान भरी .

मिग- 27 पिछले तीन दशकों से भारतीय वायु सेना के जमीनी हमले के बेड़े की रीढ़ रही है. मिग 27 फाइटर जेट ने अपनी आखिरी उड़ान जोधपुर एयरबेस से भरी, जहां मिग 27 को संचालित करने वाला एकमात्र IAF स्क्वाड्रन है.

मिग-27 नें कारगिल युद्ध में अभूतपूर्व भूमिका निभाई थी.

मिग 27 जो फिलहाल भारतीय वायु सेना के स्ट्राइक बेड़े के एक भाग के रूप में कार्य कर रहा है वो 2006 वर्नज का है . मिग के अन्य सभी वर्जन ,जैसे कि मिग -23 बीएन, मिग -23 एमएफ और खुद मिग 27 (2006 से पहले का वर्जन ) पहले ही भारतीय वायु सेना से रिटायर हो चुके हैं. वायुसेना में अब मिग-27 की जगह मिग-21 लड़ाकू विमान ने ले ली है.

भारतीय वायु सेना के बेड़े में 1985 में शामिल किया गया था मिग- 27(फोटो:पीटीआई)

भारतीय वायुसेना ने अपने ट्वीट में लिखा -

भारतीय वायु सेना के बेड़े में 1985 में शामिल किया गया यह अत्यंत सक्षम लड़ाकू विमान जमीनी हमले की क्षमता का आधार रहा है. वायु सेना के सभी प्रमुख ऑपरेशन्स में भाग लेने के साथ मिग-27 नें 1999 के कारगिल युद्ध में भी एक अभूतपूर्व भूमिका निभाई थी.

तीन दशक से अधिक की उल्लेखनीय सेवा के बाद, भारतीय वायु सेना का मिग-27 लड़ाकू विमान कल वायु सेना स्टेशन, जोधपुर से एक भव्य समारोह में डीकमीशन किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिग-27 की खासियत

सिंगल इंजन, सिंगल सीटर टेकटिकल स्ट्राइक लड़ाकू एक रुसी विमान है. इसकी अधिकतम गति 1700 किलोमीटर / घंटा यानि की (मैक 1.6) जिसका मतलब है आवाज की गति का 1.6 गुना. इस विमान में एक 23 मिमी छह-बैरल रोटरी इंटीग्रल केनन है, और ये अधिकतम 4000 किलो तक की युद्ध सामग्री ले जाने में सक्षम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Dec 2019,09:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT