Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IIFA 2022 का आगाज आज से, अबू धाबी में 4 जून को होगी अवॉर्ड सेरेमनी

IIFA 2022 का आगाज आज से, अबू धाबी में 4 जून को होगी अवॉर्ड सेरेमनी

फिनाले की तैयारी पर सलमान ने कहा, "भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर लाने वाले इस मेगा इवेंट का इंतजार नहीं कर सकते."

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>IIFA 2022</p></div>
i

IIFA 2022

(फोटो: इंस्टाग्राम/IIFA)

advertisement

आईफा 2022 अबू धाबी के मनोरंजन स्थल यास आइलैंड में 3 जून को फराह खान कुंदर और अपारशक्ति खुराना द्वारा आयोजित आईफा रॉक्स कॉन्सर्ट के साथ खुलेगा। इस आयोजन को लेकर ये सभी उत्साहित हैं।

स्टार-स्टडेड कॉन्सर्ट में टॉलीवुड संगीतकार पुष्पा से प्रसिद्धि पाए देवी श्रीप्रसाद, तनिष्क बागची, गुरु रंधावा, यो यो हनी सिंह, नेहा कक्कड़, धवानी भानुशाली, जहरा एस खान और असीस कौर के प्रदर्शन शामिल होंगे।

आईफा अवार्डस का ग्रैंड फिनाले 4 जून को होगा, जिसकी मेजबानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करेंगे। इसमें शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे।

फिनाले की तैयारी पर सलमान खान ने कहा, मुझे यकीन है कि दुनियाभर के प्रशंसक हमारे जैसे ही उत्साहित हैं और भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर लाने वाले इस मेगा इवेंट का इंतजार नहीं कर सकते।

फराह खान ने आगे कहा, आईफा एक वैश्विक घटना की वास्तविक अभिव्यक्ति है जो न केवल दुनियाभर में भारतीय सिनेमा की महानता का जश्न मनाती है, बल्कि पूरे फिल्म उद्योग के लिए एक शानदार अवसर प्रदान करती है। मैं एक अच्छा समय बिताने के लिए उत्सुक हूं।

दो साल के कोविड-प्रेरित अंतराल के बाद लौटने वाली शानदार घटना के लिए एक रणनीतिक स्पिन प्रदान करते हुए संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने कहा, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को देखते हुए, अबू धाबी शायद आईफा के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। मुंबई, यानी बॉलीवुड का दिल, अमीरात की पीढ़ियों के लिए भी घर रहा है और संयुक्त अरब अमीरात को भारत से जोड़ने वाला एक प्रमुख व्यापारिक बंदरगाह है।

उन्होंने कहा, आज, हमारे व्यापार और निवेश संबंधों के अलावा हमारा सांस्कृतिक जुड़ाव और भी जीवंत हो गया है। आईफा इस सांस्कृतिक संपर्क और लोगों से लोगों के बीच संबंधों में योगदान दे रहा है।

इस साल के बहुप्रतीक्षित आईफा पुरस्कार समारोह के उच्च बिंदु बोलिवर्स, मेटावर्स पार्टनर, आईफा बैकस्टेज, आईफा ग्रीन कार्पेट, अवतार क्लब, टैलेंट क्वेस्ट, वीआर बार, आफ्टर पार्टी, स्टेज रिहर्सल और टचडाउन हैं।

आईफा बैकस्टेज पर्दे के पीछे की कार्रवाई में एक झलक प्रदान करता है। इसमें सितारों के तैयार होने, मेकअप, लाइन-अप और पर्दे के पीछे की चर्चा होगी।

--आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT