Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 1151 नए केस, 15 मरीजों की मौत

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 1151 नए केस, 15 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2120 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले पहले की तुलना में लगातार कम होते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड के 1100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 15 मरीजों की मौत हुई है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 1151 मामले सामने आए हैं, वहीं 15 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 25, 998 पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2120 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है, राज्य में अब संक्रमण दर 2.62 फीसदी है। वहीं कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 39394 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं।

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 7885 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 936 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 210 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 665 मरीज दिल्ली राज्य से हैं।

इसके अलावा, दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15416 बेड हैं इनमें 6.07 फीसदी बेडों पर मरीज हैं। वहीं 378 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।

साथ ही 328 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 84 संक्रमित मरीजों को वेंटिलेटर का सहारा दिया जा रहा है। दिल्ली में कुल 5715 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 18, 45, 084 हो गया है। वहीं अब तक 18,11, 201 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

--आईएएनएस

एमएसके/एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT