advertisement
इंदौर के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीण जड़िया ने बुधवार को आईएएनएस को बताया है कि मंगलवार की देर रात को 117 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह कुल मरीजों की संख्या 544 हो गई है। इनमें से अधिकांश वह मरीज हैं जो पहले से ही आइसोलेशन में थे।
वहीं भोपाल में 158, जबलपुर में 12, ग्वालियर छह, उज्जैन में 26, मुरैना में 14, खरगोन में 17, बड़वानी में 17, छिंदवाड़ा चार, विदिशा 13, होशंगाबाद 15, खंडवा 15, देवास सात, शाजापुर व रायसेन चार-चार, श्योपुर में तीन, शिवपुरी, मंदसौर, रतलाम सतना में दो-दो और बैतूल, सागर, टीकमग व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार की रात को जारी बुलेटिन के अनुसार मौत का आंकड़ा 53 हो गया है। अब तक इंदौर में 37, उज्जैन में छह, भापोल में पांच, खरगोन में तीन और देवास व छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हुई है। वहीं अब तक 64 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 39 हैं।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)