Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंदौर में कोरोना के 117 नए मामले, कुल मरीज 544 हुए

इंदौर में कोरोना के 117 नए मामले, कुल मरीज 544 हुए

इंदौर में कोरोना के 117 नए मामले, कुल मरीज 544 हुए

IANS
न्यूज
Published:
इंदौर में कोरोना के 117 नए मामले, कुल मरीज 544 हुए
i
इंदौर में कोरोना के 117 नए मामले, कुल मरीज 544 हुए
null

advertisement

इंदौर, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में पाए जा रहे हैं। यहां 117 और मरीजों के नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 544 हो गई है।

इंदौर के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीण जड़िया ने बुधवार को आईएएनएस को बताया है कि मंगलवार की देर रात को 117 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह कुल मरीजों की संख्या 544 हो गई है। इनमें से अधिकांश वह मरीज हैं जो पहले से ही आइसोलेशन में थे।

वहीं भोपाल में 158, जबलपुर में 12, ग्वालियर छह, उज्जैन में 26, मुरैना में 14, खरगोन में 17, बड़वानी में 17, छिंदवाड़ा चार, विदिशा 13, होशंगाबाद 15, खंडवा 15, देवास सात, शाजापुर व रायसेन चार-चार, श्योपुर में तीन, शिवपुरी, मंदसौर, रतलाम सतना में दो-दो और बैतूल, सागर, टीकमग व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार की रात को जारी बुलेटिन के अनुसार मौत का आंकड़ा 53 हो गया है। अब तक इंदौर में 37, उज्जैन में छह, भापोल में पांच, खरगोन में तीन और देवास व छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हुई है। वहीं अब तक 64 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 39 हैं।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT