advertisement
नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)| किफायती एयरलाइंस इंडिगो ने विश्व की अग्रणी एविएशन टायर बनानेवाली कंपनी मिशलिन को अपना 'टायर पार्टनर' चुना है। मिशलिन इंडिगो के एयरबस और एटीआर फ्लीट्स के लिए टायरों की आपूर्ति करेगी। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इंडिगो के बेड़े को पर्यावरण हितैषी मिशलिन (एआइआर) फ्युल एफिशिएंट टायरों से सुसज्जित किया जाएगा, और इससे अपने यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।
इंडिगो ने कहा कि साल 2006 के अगस्त में जब उसने अपनी शुरूआत की थी, तो उस समय इंडिगो के पास केवल एक ही विमान था और आज इसके बेड़े में 189 विमान मौजूद हैं। वर्तमान में इसके विमान 48 घरेलू और 11 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरते हैं। अपनी ग्राहक सेवा के लिए मशहूर इंडिगो का एक सामान्य सिद्धांत है -सस्ता हवाई सफर, समय पर उड़ान और विनम्र एवं परेशानीमुक्त यात्रा अनुभव की पेशकश करना। इस सिद्धांत के अनुरूप, इंडिगो द्वारा उपभोक्ता-हितैषी और ईंधन दक्ष अ320 नियो फैमिली विमान की खरीदारी की जा रही है, जिसके लिए मिशलिन एक टायर सप्लायर भी है।
मिशलिन एयरक्रॉफ्ट टायर के अध्यक्ष फ्रैंक मोरेयू ने कहा, "हमने वाकई में हाइ-टेक्नोलॉजी से युक्त टायरों को विकसित किया है जो एयरक्रॉफ्ट्स की जरूरतों के बिल्कुल अनुरूप हैं। इस तरह हमने न सिर्फ मुश्किल से मुश्किल हालातों में सुरक्षा के उच्च स्तर और अधिक संख्या में लैंडिंग्स की गारंटी का संयोजन किया, बल्कि ईंधन दक्षता और पर्यावरण के मुद्दों का भी पूरा ख्याल रखा।"
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)