advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में मंगलवार को बीते 24 घंटों में 3,230 नए कोविड संक्रमण के मामले दर्ज किए गए.
वहीं, इसी अवधि में कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है, जिसके चलते मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,562 हो गई है.
इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में महामारी से 4,255 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिससे ठीक होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 4,40,04,553 पर पहुंच गई है. ऐसे में, भारत का रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है.
इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट 1.18 प्रतिशत है, जबकि देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट भी वर्तमान में 1.58 प्रतिशत है.
साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 2,74,755 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 89.41 करोड़ से अधिक हो गई.
सोमवार को, देश में 4,129 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)