advertisement
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की वर्ल्ड इकॉनमिक आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत वित्त वर्ष 2028 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अर्थव्यवस्था के आकार की बात करें तो यह 5.30 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा होगा. यानी भारत की अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन के बाद तीसरे नंबर पर होगी.
भारत फिलहाल दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, यह 2021-22 में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से चूक गया, जिसमें यह ब्रिटेन को पीछे कर सकता था. लेकिन इसके लिए भारत को एक साल और रुकना होगा.
बता दें कि महीने भर पहले खबर आई थी कि भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पार कर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है, हालांकि ये रैंक तिमाही के आधार पर बताई गई थी जब भारत की अर्थव्यवस्था अक्टूबर से दिसंबर के बीच बढ़ी थी.
आईएमएफ के अनुसार, 2021-22 में भारत की अर्थव्यवस्था 3.19 ट्रिलियन डॉलर की है जबकि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था का आकार 3.19 ट्रिलियन डॉलर है.
आईएमएफ के अनुसार, पीपीपी यानी पर्चेजिंग पावर पेरिटी के आधार पर भारत की अर्थव्यवस्था तीसरी सबसे बड़ी है जो कि अपनी रैंक 2027-28 तक बरकरार रखेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)