advertisement
India Independence Day 2022 Live: देश की आजादी के 75 साल मना रहा है. पूरा देश 76वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में सराबोर है. दिल्ली का लाल किले से पीएम मोदी (Narendra Modi) ने नौंवी बार देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने 2047 देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा. इसके लिए उन्होंने पांच प्रण लेने का आह्वाहन किया. पीएम ने परिवार-वाद की राजनीति और भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा उन्हें कहा कि देश महिला स्वतंत्रता सेनानियों का ऋणी है और भारत को लोकतंत्र की जननी बताया. पीएम के स्पीच की सभी बातों सहित आप स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी हर लेटेस्ट अपड़ेट यहां देख पाएंगे.
देश मना रहा 76वां गणतंत्र दिवस
पीएम मोदी का लाल किले से संबोधन
2047 तक देश को विकसित करने का लक्ष्य
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
इसमें हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहे हैं. हमारी नई पीढ़ी का हमारे गौरवशाली इतिहास से परिचय हो रहा है. हम अमृत काल में प्रवेश कर रहे हैं. इस अमृत काल में हमारा देश दुनिया को दिशा देने वाला बनेगा. उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
मैं इन चीजों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'आज हमारे सामने दो बड़ी चुनौतियां- भ्रष्टाचार और परिवारवाद और भाई-भतीजावाद' टिप्पणी के बारे में प्रश्न पूछे जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई के फोर्ट सेंट जॉर्ज में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
कांग्रेस नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर गांधी स्मृति में पार्टी के सदस्यों के रूप में देश की सेवा करने और राष्ट्र की एकता की दिशा में काम करने का संकल्प लिया.
झारखंड CM हेमंत सोरेन ने रांची में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के संबंध में एक वादा किया था. कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किया है. SOP फॉर्मूलेशन जारी है, इसे जल्द ही लागू किया जाएगा."
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, उन्होंने ट्वीट किया, " जैसा कि आप पिछले 75 वर्षों में भारत की शानदार उपलब्धियों का गर्व से जश्न मनाते हैं, आप फ्रांस पर भरोसा कर सकते हैं कि वह हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा."
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने दिल्ली में 'आजादी गौरव यात्रा' निकाली.
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "मैं स्वतंत्रता सेनानियों और पिछले 75 वर्षों में देश के विकास और प्रगति के लिए संघर्ष करने वालों को श्रद्धांजलि देता हूं"
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिल्ली में कहा कि "PM ने एक बहुत सही बात कही कि अब खेलों और अन्य क्षेत्रों में हमारे इतने अधिक मेडल आ रहे हैं तो ऐसा तो नहीं कि पहले ये प्रतिभा नहीं थी, लेकिन भ्रष्टाचार और परिवारवाद के कारण जिनमें प्रतिभा है, सामने आने का मौका मिलना चाहिए था."
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शामिल हुए.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी और पोते पृथ्वी अंबानी के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया
स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर के आर.एस. पुरा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर BSF सैनिकों और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए ऐतिहासिक तथ्यों पर दिए गए गलत बयानों का विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि गांधी-नेहरू-पटेल-आजाद जैसे महान राष्ट्रीय नेताओं से सवालों का कांग्रेस विरोध करेगी. सोनिया गांधी के बयानों में आगे लिखा है,
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फहराया राष्ट्रीय धव्ज
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
केरल के तिरुवनंतपुरम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सब धर्म का पालन करके ही कर सकते हैं इसलिए ध्वज के केंद्र में धर्म चक्र है. इन बातों को समझकर हमें परिश्रम करना चाहिए. हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि मुझे क्या मिलेगा. मैं अपने देश को क्या दे रहा हूं इसका विचार करके ही हमें अपना जीवन जीने की आवश्यकता है:
उन्होंने आगे कहा कि "राष्ट्र ध्वज के शीर्षस्थ रंग को हम केसरिया रंग कहते हैं जो त्याग, कर्म, प्रकाश और ज्ञान का रंग है. हम पवित्र बनेंगे, हमारा मन विकारों से ग्रस्त नहीं होगा इसलिए दूसरा रंग सफेद है. सभी प्रकार की समृद्धि का हरा रंग लक्ष्मी जी का प्रतीक है"
मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विशेष 'भस्म आरती' की गई.
अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में हमारा शानदार प्रदर्शन भारत की चमचमाती प्रतिभा का उदाहरण है, हमें ऐसी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने, उनका समर्थन करने की जरूरत है: प्रधानमंत्री
मैं भाई भतीजावाद, परिवारवाद की बात करता हूं तो लोगों को लगता है मैं सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र की बात कर रहा हूं. दुर्भाग्य से राजनीति की इस बुराई ने हिन्दुस्तान की सभी संस्थाओं में परिवारवाद को पोषित कर दिया है. इससे मेरे देश की प्रतिभा को नुकसान होता है: PM मोदी
हमें भ्रष्टाचार से अपनी पूरी शक्ति से लड़ना होगा, परिवारवाद की राजनीति देश के लिए खतरनाक है. इस राजनीति का देश से कुछ लेना देना नहीं होता, इन्हें बस अपने परिवार से मतलब होता है - पीएम मोदी
जो लोग पिछली सरकारों में देश को लूटकर भाग गए, उनकी संपत्तियां ज़ब्त करके वापिस लाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटाना पड़े वो स्थिति हम पैदा कर रहे हैं. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक कालखंड में कदम रख रहे हैं: PM मोदी
लाल बहादुर शास्त्री जी का 'जय जवान, जय किसान' का नारा हमें हमेशा याद रहता है. बाद में अटल बिहारी वाजपेयी ने इस नारे में 'जय विज्ञान' जोड़ा. अब 'जय अनुसंधान' (अनुसंधान और नवाचार) जोड़ने की आवश्यकता है - जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान: पीएम मोदी
हमने देखा है कि कभी-कभी हमारी प्रतिभा भाषा के बंधनों में बंध जाती है, ये गुलामी की मानसिकता का परिणाम है. हमें हमारे देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए: PM मोदी
हम जीव में भी शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं... ये हमारा सामर्थ्य है, जब विश्व के सामने खुद गर्व करेंगे तो दुनिया करेगी: PM मोदी
अंतिम व्यक्ति की देखभाल करने का महात्मा गांधी का सपना, अंतिम व्यक्ति को सक्षम बनाने की उनकी आकांक्षा - मैंने खुद को उसी के लिए समर्पित कर दिया. उन आठ वर्षों और स्वतंत्रता के कई वर्षों के अनुभव के परिणामस्वरूप, मैं स्वतंत्रता के 75 वर्षों में एक क्षमता देख सकता हूं: पीएम
विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे 2 लोकतंत्र, नियम-आधारित व्यवस्था की रक्षा के लिए एक साथ खड़े रहेंगे, हमारे लोगों के लिए अधिक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देंगे, एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को आगे बढ़ाएंगे और दुनिया भर में हमारे सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करेंगे: जो बाइडेन
मैं युवाओं से देश के विकास के लिए अपने जीवन के अगले 25 वर्ष समर्पित करने का आग्रह करता हूं. हम पूरी मानवता के विकास की दिशा में काम करेंगे: पीएम
विकसित भारत बनाना
दासता के किसी भी निशान को हटाना
विरासत में गर्व करना
एकता कायम रखना
अपने कर्तव्यों को पूरा करना
आने वाले 25 साल के लिए हमें पंच प्राण पर अपनी शक्ति को केंद्रित करना होगा. 2047 जब आजादी के 100 साल होंगे, आजादी के दिवानों के सारे सपने पूरे करने का जिम्मा उठाकर चलना होगा: PM मोदी
आजादी के इतने दशकों के बाद पूरे विश्व का भारत की तरफ देखने का नजरिया बदल चुका है. समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर दुनिया खोजने लगी है. विश्व का ये बदलाव, विश्व की सोच में ये परिवर्तन 75 साल की हमारी यात्रा का परिणाम है- पीएम मोदी
भारत अगले 25 सालों में जरूर एक विकसित राष्ट्र होगा. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में भारतवासियों से 5 शपथ लेने का अह्वाहन किया.
पीएम मोदी ने कहा कि देश अमृत काल में प्रवेश कर रहा ऐसे में अगले 25 साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
दुनिया भारत की तरफ उम्मीद से देख रही है, दुनिया देख रही है कि भारत बदल रहा है- पीएम मोदी
हमारे भारत ने सिद्ध कर दिया कि हमारे पास ये अनमोल सामर्थ्य है. 75 साल की यात्रा में आशाएं, अपेक्षाएं, उतार-चढ़ाव सब के बीच हर एक के प्रयास से हम यहां तक पहुंच पाए. आजादी के बाद जन्मा मैं पहला व्यक्ति था जिसे लाल किले से देशवासियों का गौरव गान करने का अवसर मिला: PM नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत आजादी के उन प्रतीकों का सम्मान कर रहा जिसे इतिहास में अनदेखा किया गया'
आजादी की जंग लड़ने वाले और आजादी के बाद देश बनाने वाले भी अनेक महापुरुषों को आज नमन करने का अवसर है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. जिनके जहन में लोकतंत्र होता है वे जब संकल्प करके चल पड़ते हैं वो सामर्थ्य दुनिया की बड़ी बड़ी सल्तनतों के लिए भी संकट का काल लेकर आती है ये मदर ऑफ डेमोक्रेसी.
देश कृतज्ञ है मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, असफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ऐसे अनगिनत ऐसे हमारे क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी - पीएम मोदी
हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो. आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है.- पीएम मोदी
"देश महिला स्वतंत्रता सेनानियों का ऋणी है"- पीएम मोदी
न सिर्फ हिंदुस्तान का हर कोना, लेकिन दुनिया के हर कोने में आज किसी न किसी रूप में भारतीयों के द्वारा या भारत के प्रति अपार प्रेम रखने वाला विश्व के हर कोने में ये हमारा तिरंगा आन-बान-शान के साथ लहरा रहा है.- पीएम मोदी
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं. बहुत-बहुत बधाई. मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं: पीएम मोदी
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुबह 7.33 बजे लाल किले की प्राचीर से संबोधन शुरू करने की उम्मीद है.