Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोविड 19: 147 दिन में सबसे कम मामले, 24 घंटे में 28204 नए केस

कोविड 19: 147 दिन में सबसे कम मामले, 24 घंटे में 28204 नए केस

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,11,313 सैंपल टेस्ट किए गए.

क्‍व‍िंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>कोरोना के केस घटे</p></div>
i

कोरोना के केस घटे

(फोटो: PTI/फिट)

advertisement

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी आने लगी हैं. मंगलवार को 147 दिनों में कोविड के सबसे कम केस सामने आए है. स्वास्थय मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 28,204 नए मामले आए हैं और 373 लोगों की मौत हुई है.

कुल मामले-3,19,98,158

सक्रिय मामले: 3,88,508

कुल रिकवरी: 3,11,80,968

कुल मौतें: 4,28,682

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,11,313 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 48,32,78,545 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 52.56 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.07 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी के 60 जिलों में कोरोना केस नहीं

उत्तर प्रदेश में कोरोना की चाल सुस्त पड़ गई है, पिछले 24 घंटों में यूपी के 60 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. जबकि 15 जनपदों में केवल इकाई संख्या में मरीजों की पुष्टि की गई है। अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा हाथरस, पीलीभीत और प्रतापगढ़ में कोविड का एक भी मरीज नहीं मिला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT