Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के पहले T20 मैच में श्रेयस अय्यर को शामिल करने पर उठे सवाल

INDvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के पहले T20 मैच में श्रेयस अय्यर को शामिल करने पर उठे सवाल

श्रेयस अय्यर के साथ संजू सैमसन, हुड्डा और ईशान किशन भी शामिल हैं.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>INDvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के पहले T20 मैच में श्रेयस अय्यर को शामिल करने पर उठे सवाल</p></div>
i

INDvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के पहले T20 मैच में श्रेयस अय्यर को शामिल करने पर उठे सवाल

IANS 

advertisement

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के पहले टी20 में मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को शामिल करने पर सवाल उठाया, जहां भारतीय टीम ने 68 रन से जीत हासिल की।

टी20 सीरीज के ओपनर में, भारतीय टीम प्रबंधन ने अय्यर को तीसरे नंबर पर चुना, जिसके बाद बल्लेबाजी करने वाले अय्यर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय के हाथों चार गेंद पर शून्य पर चलते बने।

प्रसाद ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि आगामी विश्व टी20 को ध्यान में रखते हुए कुछ चयन पर विचार किया जा रहा है। श्रेयस अय्यर के साथ संजू सैमसन, हुड्डा और ईशान किशन भी शामिल हैं।

एक फैन ने लिखा कि अय्यर ने पूर्व में अच्छा खेला, लेकिन अभी वे अपने फॉर्म में नहीं हैं। प्रसाद ने फैन को जवाब देते हुए कहा, कि वे 50 ओवर के क्रिकेट में अच्छे हैं। टी20 क्रिकेट में अभी और भी बेहतर खिलाड़ी हैं। अय्यर को अभी टी20 क्रिकेट में और अभ्यास करना होगा।

भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने इस कदम का बचाव करने की कोशिश की। राहुल द्रविड का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी पहले आपके लिए प्रदर्शन करता है तो उसका समर्थन करें, फिर आप अन्य विकल्पों के साथ आगे बढ़ें।

श्रीकांत ने ओझा को अपनी सफाई में बीच में ही रोक दिया और कहा, राहुल द्रविड़ की सोच हमको नहीं चाहिए। आपकी सोच चाहिए। अभी चाहिए। अभी दो।

ओझा ने फिर कहा, हुड्डा तो होना चाहिए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 0-1 से सीरीज जीतने के बाद भारत अब अगले दो मैच सेंट किट्स बैसेट्टरे में सोमवार और मंगलवार को खेलेगी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT