advertisement
नीदरलैंड्स ने 14 ओवर में 5 विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं. टीम प्रिंगल 7 और स्कॉट एडवर्ड 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
नीदरलैंड्स ने अपने पहले 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. एकरमैन 13 और टॉम कूपर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अक्षर पटेल ने भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई है. बास डी लीडे 16 रन बनाकर आउट हुए.
नीदरलैंड्स की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं. बास डी लीडे 15 रन और एकरमैन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
नीदरलैंड्स की टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए हैं. बास डी लीडे 12 रन और एकरमैन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
180 रन का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. पावरप्ले में टीम 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 27 रन ही बना सकी. दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. क्रीज पर कॉलिन एकरमैन और बास डी लीडे मौजूद हैं.
नीदरलैंड्स की टीम लड़खड़ाती दिख रही है. सलामील बल्लेबाज मैक्स ओडाउड आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. अक्षर पटेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
नीदरलैंड्स ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं. मैक्स ओडाउड 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं उनका साथ दे रहे हैं बास डी लीडे.
180 रन का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद धीमी रही है. टीम ने 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन बनाए हैं. भुवनेश्वर ने लगातार 2 मेडन ओवर डाला है.
भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई है. नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह 9 गेंदों में 1 रन बनाकर बोल्ड हुए.
नीदरलैंड्स ने दो ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 11 रन बना लिए हैं. मैक्स ओडाउड 9 रन और विक्रम 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
नीदरलैंड्स की धीमी शुरुआत हुई है. पहले ओवर में टीम का खाता भी नहीं खुला. भुवनेश्वर कुमार की स्विंग के सामने नीदरलैंड्स के बल्लेबाज बेबस नजर आए.
नीदरलैंड्स की टीम 180 रन के टारगेट का पीछा करने मैदान में उतर गई है. टीम के ओपनर विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडाउड क्रीज पर मौजूद हैं.
नीदरलैंड्स के खिलाफ चल रहे मैच में पहली पारी में भारत ने नीदरलैंड्स को 180 रनों का लक्ष्य दिया है.
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 162/2 है. विराट कोहली 54 और सूर्या 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 154/2 है. विराट कोहली 53 और सूर्या 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के सामने नीदरलैंड्स के गेंदबाज बेबस नजर आ रहे हैं.
भारत ने 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं. विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जमाया है. विराट 38 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. वही सूर्या 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 30 गेंद में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं सूर्य कुमार यादव 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारतीय टीम ने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 29 और सूर्या 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 27 और सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक बनाकर आउट हुए. रोहित ने 39 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली.
टीम इंडिया ने 11 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
भारतीय टीम ने पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 32 गेंदों पर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. वही विराट कोहली 16 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 14 रन जुटाए. दोनों बल्लेबाज भारतीय पारी को रफ्तार देने में जुटे हैं.
नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 30 और विराट कोहली 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 48/1 है. रोहित शर्मा 24 गेंद में 28 रन और विराट कोहली 12 गेंद में 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस ओवर में रोहित को फिर जीवन दान मिला. वैन बीक की गेंद पर अंपायर ने रोहित को LBW करार दिया. लेकिन रोहित ने DRS का इस्तेमाल कर अपना विकेट बचा लिया.
7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 38/1 है. रोहित शर्मा 20 रन और विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम पावर प्ले में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. टीम इंडिया ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए. केएल राहुल का बल्ला फिर नहीं चला. वह 12 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रोहित शर्मा 16 और विराट कोहली 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 15 और विराट कोहली 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. पांचवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को जीवन दान मिला. प्रिंगल ने रोहित का कैच छोड़ दिया.
नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. भारतीय टीम ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिया है. कप्तान रोहित शर्मा 11 और विराट कोहली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/1 है. कप्तान रोहित शर्मा 7 रन और विराट कोहली 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
तीसरे ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आउट हो गए हैं. वैन मीकेरेन की गेंद पर राहुल LBW आउट हुए. राहुल ने 12 गेंद पर 9 रन बनाए. विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं.
पहले ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7/0 है. केएल राहुल 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं रोहित शर्मा का खाता अभी नहीं खुला है.
टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बैटिंग के लिए मैदान में उतरे हैं. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा.
टी-20 वर्ल्डकप में नीदरलैंड्स के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (W), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
India vs Netherlands Live Score and Updates in Hindi T20 World Cup 2022: भारत और नीदरलैंड के बीच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में T20 वर्ल्ड कप का मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों ने इससे पहले एक साथ कभी कोई टी20 मैच नहीं खेला है. इस अहम मुकाबले से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट आप हमारे इस लाइव ब्लॉग में देख पाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)