इंफोग्राफ: 2019 तक इस कदर बढ़ जाएगी बेरोजगारी

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन (ILO) के मुताबिक एशिया पेसीफिक रीजन में 2.3 करोड़ नौकरी आएंगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
2019 तक इस कदर बढ़ जाएगी बेरोजगारी
i
2019 तक इस कदर बढ़ जाएगी बेरोजगारी
(फोटो: iStock)

advertisement

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन (ILO) के मुताबिक एशिया पेसीफिक रीजन में 2.3 करोड़ नौकरी आएंगी, जिनमें भारत भी शामिल हैं. देखने में ये आंकड़ा भले ही बड़ा लग रहा हो लेकिन भारत में भी नौकरियों की भारी कमी है, खासतौर पर युवा वर्ग में. भारत में बेरोजगारी के आकलन पर डालिए एक नजर.

(इंफोग्राफ: Erum Gour/Quint Hindi)

एशिया पेसीफिक रीजन में नौकरियों की संख्या बड़ी है, लेकिन इनमें से ज्यादातर खराब क्वालिटी की नौकरियां हैं और साल 2019 तक भारत के 77% वर्कर के पास ये नौकरियां होंगी. ILO की रिपोर्ट में कहा गया कि इससे एशिया पेसीफिक के 90 करोड़ महिलाओं और पुरुषों पर इसका असर पड़ेगा.

भारत में वर्ल्ड और साउथ एशिया रीजन से कहीं ज्यादा कमजोर बेरोजगारी का स्तर है. रिपोर्ट के मुताबिक 53.5 करोड़ लोगों के पास 2019 में 39.86 करोड़ खराब क्वालिटी की नौकरी होगी. भारत में सबसे बड़ी चिंता पूरे रोजगार की है जो 2017-19 में 3.4% से 3.5% रहेगा. सबसे ज्यादा बेरोजगारी का आलम तो 15 से 24 साल के युवाओं के लिए हैं. इनमें 2014 में बेरोजगारी की दर 10% थी जो 2019 में 10.7% होगी. जबकि साल 2017 में ये दर 10.5% है.

ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब भारत में रोजगार की चर्चा जोरों पर है. जबकि भारत की लेबर मार्केट में हर साल 1.2 करोड़ लोग जुड़ते हैं. खराब क्वालिटीक की नौकरियों के कारण लोगों को रु. 198 प्रति दिन तक भी कमाने पड़ रहे हैं. साल 2017 तक भारत में काम मिलने के बावजूद गरीबी 23.4% है, जबकि एक दशक पहले ये 44% थी.

इकोनमिक ग्रोथ बढ़ने के बावजूद भी भारत में काम करने वालों में गरीबी की दर काफी ज्यादा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT