ब्लू व्हेल गेम की वजह से एक और स्टूडेंट की मौत

तमिलनाडु के मदुरै में एक 19 साल के स्टूडेंट ने की आत्महत्या

द क्विंट
भारत
Updated:
चेलेंज के नाम पर बच्चों को उकसाता ब्लू व्हेल गेम
i
चेलेंज के नाम पर बच्चों को उकसाता ब्लू व्हेल गेम
(फोटो: THE QUINT)

advertisement

तमिलनाडु में जानलेवा गेम 'ब्लू व्हेल' से मौत का मामला सामने आया है. इस ऑनलाइन गेम से मदुरै में 19 साल के छात्र विग्नेश की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, बी.कॉम में दूसरे साल के छात्र विग्नेश ने बुधवार शाम को आत्महत्या कर ली. विग्नेश के पिता को उसका शव पंखे से झूलता मिला.

विग्नेश के हाथ पर ब्लू व्हेल की तस्वीर बनी हुई थी, जिससे शक है कि इस गेम की वजह से ही विग्नेश ने आत्महत्या की है. विग्नेश के घर से एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है,

ब्लू व्हेल गेम नहीं है बल्कि एक खतरा है, इस गेम को शुरू करने के बाद आप इससे बच नहीं सकते.

इस गेम ने देश और दुनिया में कई लोगों को लील लिया है. इस गेम में शामिल होने वालों को 50 दिन में 50 काम पूरे करने होते हैं, इसमें आखिरी काम हमेशा आत्महत्या करना होता है.

ये खेल रूस में शुरू हुआ था, लेकिन अब तक दुनियाभर में इस खेल की वजह से 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. ये खेल इतना खतरनाक माना जा रहा है कि प्रशासन ने भी लोगों को अपने बच्चों पर नजर रखने के लिए कहा है ताकि बच्चे ये खेल न खेलें.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Aug 2017,11:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT