Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आज से 10 नई ‘सेवा’ एक्‍सप्रेस की शुरुआत, रेल मंत्री दिखाएंगे झंडी

आज से 10 नई ‘सेवा’ एक्‍सप्रेस की शुरुआत, रेल मंत्री दिखाएंगे झंडी

यह सभी पैसेंजर ट्रेन हैं. कुछ ट्रेन रोजाना तो कुछ सप्ताह में 6 दिन ही चलेंगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
IRCTC 10 Seva Service Trains Start Date: आज से एक नई रेल सेवा की शुरूआत की गई है.
i
IRCTC 10 Seva Service Trains Start Date: आज से एक नई रेल सेवा की शुरूआत की गई है.
(फोटो- Ministry Of Railways)

advertisement

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे मंगलवार से 10 नई ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इन ट्रेनों को 'सेवा' सर्विस ट्रेन का नाम दिया गया है.

मंगलवार दोपहर 2 बजे रेल मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना करेंगे. ये सभी पैसेंजर ट्रेन हैं. कुछ ट्रेन रोजाना, तो कुछ सप्ताह में 6 दिन ही चलेंगी.

रोजाना सेवा सर्विस वाली ट्रेनें दिल्ली और शामली, भुवनेश्वर और नारायण गढ़ शहर, मुरकंगसेलेक और डिब्रूगढ़, कोटा और झालावाड़ तथा कोयंबटूर और पलानी के बीच चलेंगी. वहीं सप्ताह में 6 दिन चलने वाली ट्रेनें वडनगर और महेसाणा, असारवा, हिम्मतनगर, करूर, सलेम, यशंवतपुर, तुमुकुर, कोयंबटूर और पोल्लाची के बीच चलेंगी.

दिल्ली-शामली के बीच सेवा सर्विस ट्रेन

नॉर्दर्न रेलने के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार का कहना है कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली और शामली के बीच एक नई दैनिक सेवा सर्विस ट्रेन (संख्या 51917/51918) की रोजाना सर्विस शुरू की जा रही है. ट्रेन नंबर 51917 दिल्ली जंक्शन से सुबह 8.40 बजे निकलकर उसी दिन सुबह 11.50 बजे पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी नंबर 51918 उसी दिन दोपहर में 2 बजे निकल निकल शाम 5.10 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन

दोनों दिशाओं के लिए इस ट्रेन की रोजाना सर्विस बुधवार से शुरू की जाएगी. इसमें 11 जनरल कोच होंगे, यह शाहदरा, गोकलपुर, सबोली हॉल्ट, नौली, खेकड़ा, बागपत रोड, बड़ौत, कासिमपुर खेड़ी और कांदला स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी.

मंगलवार को दोपहर 2 बजे से नई दिल्ली से शामली

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर 2 बजे रेल मंत्री इस सेवा सर्विस ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. इसलिए यह ट्रेन मंगलवार को दोपहर 2 बजे रवाना होगी, जो कि शाम 5.15 बजे शामली पहुंचेगी. इसके बाद बुधवार से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन तय शेड्यूल के अनुसार होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT