Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे, मंत्रियों ने गिनाईं उपलब्धियां

मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे, मंत्रियों ने गिनाईं उपलब्धियां

मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन 7 सितंबर को पूरे हुए हैं. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: द क्विंट) 
i
null
(फोटो: द क्विंट) 

advertisement

मोदी सरकार 2.0 ने 7 सितंबर को 100 दिन पूरे किए हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाने के लिए 8 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार कार्रवाई शुरू हुई है और भ्रष्टाचार की इस देश में कोई जगह नहीं है.

जावडेकर ने पर्यावरण, हेल्थ से लेकर साइंस तक के मुद्दे पर सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं.

केंद्र ने 100 दिनों के काम गिनाने शीर्ष नेताओं को किया आगे

मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन बीतने के बाद बीजेपी ने अपनी मजबूत सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति बताने के लिए देशभर में अपने टॉप नेताओं को आगे किया है. इन 100 दिनों में केंद्र सरकार के अहम फैसलों में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाना और तीन तलाक को अपराध घोषित करना शामिल है.

एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सरकार के पहले 100 दिनों में किए गए कामों का लेखा-जोखा पेश करने के लिए प्रेस को संबोधित किया था. सोमवार को नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत और आर.के. सिंह की बारी थी. सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल को भी यह जिम्मेदारी दी गई थी.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में अभूतपूर्व कार्य हुए है: मुंडा

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रांची में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिनों में सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मुंडा ने कहा कि इस छोटी सी अवधि में हर क्षेत्र में कई साहसिक फैसले लिए गए है.

उन्होंने कहा कि इस अवधि में ही जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाया गया और अनुच्छेद-35ए को निरस्त कर नया इतिहास बनाने का काम किया है.

NDA-2 के पहले 100 दिनों में ओडिशा को 16,000 करोड़ रुपये मिले: मंडाविया

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों के दौरान ओडिशा को केंद्र सरकार की तरफ से 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सहायता राशि मिली है.

एनडीए सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर भुवनेश्वर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय नौवहन और रासायनिक और उर्वरक राज्य मंत्री मंडाविया ने कहा, ‘‘ओडिशा सरकार को तीन चरणों में चक्रवात फानी से क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए 4,678 करोड़ रुपये मिले हैं.’’

मोदी सरकार 2.0 ने बताईं 100 दिन की 50 बड़ी उपलब्धियां

मोदी सरकार 2.0 ने 100 दिन पूरे होने पर जनता को अपनी उपलब्धियां बताई हैं. पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर समेत कई नेताओं ने अपनी सरकार के 100 दिनों के काम-काज के बारे में बताया है. जावडेकर ने एक बुकलेट भी जारी की, जिसका टाइटल है 'हंड्रेड डेज ऑफ बोल्ड इनीशिएटिव एंड डिसीसिव एक्शन' है.

जावडेकर ने कहा, "मोदी 2.0 सरकार के 100 दिनों में जितने निर्णय लिए गए, उतने किसी भी सरकार ने नहीं लिए हैं. ये 100 दिन निर्णयों से भरे रहे."

उपलब्धियां पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले 100 दिनों में बने कई अहम कानून: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 100 दिनों का हिसाब देते हुए कहा,‘पिछले 100 दिनों में आतंकवाद से निपटने के लिए, मुस्लिम बहनों के लिए, हेल्थ सेक्टर की बेहतरी के लिए अनेक कानून बनाए गए हैं. बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करने फैसले लिए गए हैं.’

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने दावा किया कि नई सरकार आने के बाद संसद सत्र में जितने बिल पास हुए, उतने कभी किसी सत्र में पिछले 70 सालों में नहीं हुए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बोले जावडेकर

  • भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार कार्रवाई शुरू हुई है
  • भ्रष्टाचार लोकतंत्र नहीं है. इस देश में अब भ्रष्टाचार की जगह नहीं है
  • ई-वाहनों को सरकार ने कई सहूलियतें दी हैं
  • पर्यावरण के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं
  • चंद्रयान-2 के लैंडर ‘विक्रम’ से संपर्क टूटने के बाद प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को जिस तरह ढांढस दिलाया, वो उनका विजन दिखाता है

आयुष्मान भारत पर ये बोले जावडेकर

  • आयुष्मान भारत के तहत 41 लाख मरीजों ने फ्री में इलाज कराया
  • 10 करोड़ ई कार्ड इश्यू किए गए हैं
  • अभी 16 हजार हॉस्पिटल इस योजना के तहत हैं

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Sep 2019,02:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT