advertisement
एक सौ एक पूर्व नौकरशाहों ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेटर लिखकर देश के कुछ हिस्सों में मुसलमानों के ‘उत्पीड़न’ पर दुख जताया है. इन नौकरशाहों ने दिल्ली में तबलीगी जमात द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने को ‘एक भटका हुआ और निंदनीय’ काम करार दिया, लेकिन मुसलमानों के खिलाफ मीडिया के एक वर्ग द्वारा कथित तौर पर द्वेष फैलाने के काम को ‘बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना और निंदनीय’ बताया है.
उन्होंने कहा कि पूरा देश अप्रत्याशित सदमे से गुजर रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘‘ इस महामारी ने हमें जो चुनौती दी है उससे हम एकजुट रहकर और एक दूसरे की मदद कर ही लड़ सकते हैं और उससे निजात पा सकते हैं.’’
पूर्व नौकरशाहों ने उन मुख्यमंत्रियों की सराहना की जो आम तौर पर और खासकर इस महामारी के संदर्भ में दृढ़तापूर्वक धर्मनिरपेक्ष बने रहे.
अखिल भारतीय केंद्रीय सेवाओं से जुड़े रहे इन 101 पूर्व नौकरशाहों ने कहा, ‘‘वे किसी राजनीतिक विचारधारा से जुड़े नहीं है.''
इन पूर्व नौकरशाहों में पूर्व कैबिनेट सचिव केएम चंद्रशेखर, पूर्व आईपीएस अधिकारी एएस दुलत और जूलियो रिबेरो, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)