advertisement
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीती रात करीब 1 बजे पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. हावड़ा से नई दिल्ली जा रही यह ट्रेन रूमा गांव के पास हादसे का शिकार हुई. इस दौरान ट्रेन के 4 डिब्बे पलट भी गए. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 3 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि एक रिलीफ ट्रेन 900 यात्रियों को लेकर कानपुर से रवाना हो चुकी है. CPRO नॉर्थ सेंट्रल रेलवेज ने बताया है कि हावड़ा से दिल्ली की रेलवे लाइन की मरम्मत में वक्त लगेगा, इसकी मरम्मत शनिवार शाम 4 बजे तक हो पाएगी. रेलवे से जारी बयान में बताया गया है कि इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.
पूर्वा एक्सप्रेस हादसा होने के बाद भारतीय रेलवे ने हावड़ा में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660 हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)