advertisement
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद (आईआईटीएच) में पिछले एक सप्ताह के दौरान 120 से अधिक छात्रों और कर्मचारी कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. आईआईटीएच के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह से चल रही ऑनलाइन कक्षाओं को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है.
107 छात्र पॉजिटिव पाए गए, पॉजिटिव पाए गए लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है, इस बीच, पिछले कुछ दिनों के दौरान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय में 130 कोविड मामले सामने आए. हैदराबाद पुलिस आयुक्त के कार्यालय में भी 40 से अधिक मामलों का पता चला.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि राज्य में इस महीने के अंत में एक बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है और लोगों से कोविड -19 सावधानियों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. पिछले 24 घंटों में, भारत ने 2,47,417 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, जो पिछले दिन से 50,000 से अधिक का एक महत्वपूर्ण उछाल है. वहीं सक्रिय संक्रमण मामले 11 लाख से अधिक है. मंत्रालय के मुताबिक, 11,17,531 सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 3.08 प्रतिशत हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)