advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग शनिवार को होनी है. पहले चरण में छह जिलों की 13 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. इनमें से एक सीट पर राज्य मंत्री और एक सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उम्मीदवार हैं.
पहले चरण में 18,01,356 महिलाओं और पांच थर्ड जेंडर मतदाताओं समेत कुल 37,83,055 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पहले चरण में 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
जिन विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है, उनमें चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पनकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, 13 विधानसभा सीटों के लिए 3,906 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 989 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी.
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि दूरदराज के इलाकों में तैनात किए गए मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के जरिए भेज दिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड द्वारा निगरानी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि वोटरों को लुभाने के लिए कैश, शराब और अन्य सामानों का वितरण रोका जा सके. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया है, जिस पर वोटर चुनाव संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल शनिवार को होना है. नक्सल प्रभावित और दुर्गम इलाकों में स्थित 203 मतदान केंद्रों पर मतदान कराने के लिए मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर से मतदान केन्द्रों पर भेजे गए ये सभी मतदानकर्मी सुरक्षित तरीके से अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं.
मुरारीलाल मीणा ने बताया कि गुमला में 22, लोहरदगा में 22, लातेहार में 125, पलामू में 15, गढ़वा में 12 और चतरा में 7 मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 30 नवंबर को 13 सीटों पर होनेवाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों में जवान तैनात किए गए हैं और लगातार गश्त की जा रही है.
मीणा ने बताया कि मतदान केंद्रों को नक्सल और गैर नक्सल आधार पर संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में विभाजित किया गया है. मीणा ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में 1097 अति संवेदनशील और 461 संवेदनशील मतदान केंद्र भवन हैं. वहीं गैर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अति संवेदनशील मतदान केंद्र भवनों की संख्या 278 और संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1215 है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और 3 बजे खत्म हो जाएगी. बता दें, झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव हो रहे हैं, चुनाव नतीजों का ऐलान 23 दिसंबर को किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)