Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड चुनावः पहले चरण में 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

झारखंड चुनावः पहले चरण में 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

पहले चरण में 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटोः Quint Hindi)
i
null
(फोटोः Quint Hindi)

advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग शनिवार को होनी है. पहले चरण में छह जिलों की 13 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. इनमें से एक सीट पर राज्य मंत्री और एक सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उम्मीदवार हैं.

पहले चरण में 18,01,356 महिलाओं और पांच थर्ड जेंडर मतदाताओं समेत कुल 37,83,055 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पहले चरण में 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

पहला चरणः इन 13 सीटों के लिए होगी वोटिंग

जिन विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है, उनमें चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पनकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, 13 विधानसभा सीटों के लिए 3,906 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 989 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी.

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि दूरदराज के इलाकों में तैनात किए गए मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के जरिए भेज दिया गया है.

फ्लाइंग स्क्वॉड रखेगा नजर

अधिकारियों ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड द्वारा निगरानी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि वोटरों को लुभाने के लिए कैश, शराब और अन्य सामानों का वितरण रोका जा सके. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया है, जिस पर वोटर चुनाव संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

पहले चरण में जिन 13 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, उनमें से 12 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, जेएमएम ने चार, कांग्रेस ने छह और आरजेडी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बता दें, झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं.

पहले चरण के बड़े चेहरे

  • बीजेपी उम्मीदवार और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी
  • झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी रामेश्वर उरांव
  • बीजेपी के पूर्व चीफ व्हिप राधाकृष्ण किशोर, जिन्हें छतरपुर से टिकट नहीं दी गई थी, वे उसी सीट से आजसू पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

203 मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदान कर्मी

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल शनिवार को होना है. नक्सल प्रभावित और दुर्गम इलाकों में स्थित 203 मतदान केंद्रों पर मतदान कराने के लिए मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर से मतदान केन्द्रों पर भेजे गए ये सभी मतदानकर्मी सुरक्षित तरीके से अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले चरण के ज्यादातर निर्वाचन क्षेत्र नक्सल प्रभावित

मुरारीलाल मीणा ने बताया कि गुमला में 22, लोहरदगा में 22, लातेहार में 125, पलामू में 15, गढ़वा में 12 और चतरा में 7 मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 30 नवंबर को 13 सीटों पर होनेवाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों में जवान तैनात किए गए हैं और लगातार गश्त की जा रही है.

पहले चरण में जिन विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा हैं, उनमें से ज्यादातर नक्सल प्रभावित हैं.

मीणा ने बताया कि मतदान केंद्रों को नक्सल और गैर नक्सल आधार पर संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में विभाजित किया गया है. मीणा ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में 1097 अति संवेदनशील और 461 संवेदनशील मतदान केंद्र भवन हैं. वहीं गैर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अति संवेदनशील मतदान केंद्र भवनों की संख्या 278 और संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1215 है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और 3 बजे खत्म हो जाएगी. बता दें, झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव हो रहे हैं, चुनाव नतीजों का ऐलान 23 दिसंबर को किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT