advertisement
पिछले 24 घंटों के दौरान दुनिया की सबसे गर्म 15 जगहों में 7 जगहें भारत की रही हैं. इस लिस्ट में 50.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ भारत का चुरू सबसे ऊपर रहा है. यह जानकारी मौसम पर नजर रखने वाली वेबसाइट El Dorado ने दी है.
पिछले 24 घंटों के दौरान दुनिया की 15 सबसे गर्म जगहों में भारत की 7, कुवैत की 1 और पाकिस्तान की 7 जगहें रही हैं. देखिए पूरी लिस्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि उत्तर भारत में बुधवार तक लू का कहर जारी रहेगा. हालांकि आईएमडी ने कई राज्यों में अगले 3-4 दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना भी जताई है. इन राज्यों में असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)