Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201915 साल के लड़के ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु, बताई ये वजह

15 साल के लड़के ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु, बताई ये वजह

इच्छामृत्यु की मांग करने वाला लड़का 9वीं क्लास का छात्र है 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से 15 साल केलड़के ने मांगी इच्छामृत्यु
i
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से 15 साल केलड़के ने मांगी इच्छामृत्यु
(फोटोः PTI)

advertisement

बिहार के भागलपुर जिला निवासी एक 15 वर्षीय लड़के ने पारिवारिक कलह से तंग आकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से इच्छामृत्यु की मांग की है. ऐसे में अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन को इस मामले की जांच करने के लिए कहा है.

बता दें कि कृष कुमार मित्रा नाम के जिस लड़के ने इच्छामृत्यु मांगी है, वह फिलहाल झारखंड में रह रहा है. यहां उसके पिता एक सरकारी अधिकारी हैं. इस लड़के की मां बिहार के पटना स्थित एक बैंक में काम करती हैं.

क्या है पूरा मामला?

भागलपुर जिले के महिषामुंडा गांव निवासी मनोज कुमार मित्रा के बेटे कृष कुमार मित्रा ने करीब दो महीने पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक लेटर लिखा था. इस लेटर में उसने अपने लिए इच्छामृत्यु का अनुरोध किया था. कृष ने राष्ट्रपति को भेजे लेटर की कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत आला अधिकारियों को भी भेजी थी.

लेटर में कृष ने लिखा था कि मां की प्रताड़ना और उनके द्वारा मुकदमेबाजी किए जाने और आसामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार धमकी दिए जाने से वह परेशान है. ऐसे में अब उसे जीवित रहने की इच्छा नहीं रह गई है.

9वीं क्लास के छात्र कृष के पिता कैंसर पीड़ित हैं और वह ग्रामीण विकास विभाग देवघर में जिला प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उसकी मां सुजाता इंडियन ओवरसीज बैंक पटना में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं.

मनोज और उनकी पत्नी के बीच लंबे अरसे से विवाद चल रहा है और दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. कृष के दादा संजय कुमार मित्रा के साथ-साथ उसके चाचा और दूसरे परिजनों ने भी सुजाता के बर्ताव को पूरी तरह अनुचित ठहराया है. सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jul 2019,10:00 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT