Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोएडा छात्रा खुदकुशी मामला: जावड़ेकर ने स्कूल से रिपोर्ट तलब की

नोएडा छात्रा खुदकुशी मामला: जावड़ेकर ने स्कूल से रिपोर्ट तलब की

लड़की की खुदकुशी के बाद उसके परिवारवाले शिक्षकों पर लगा रहे हैं आरोप

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली-नोएडा रोड पर करीब 3 घंटे तक जाम लगा रहा
i
दिल्ली-नोएडा रोड पर करीब 3 घंटे तक जाम लगा रहा
(फोटो: ANI)

advertisement

दिल्ली के एल्कॉन स्कूल में 9 वीं क्लास की स्टूडेंट की खुदकुशी का मामला अब केंद्र सरकार तक पहुंच गया है. मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पूरे मामले में स्कूल से रिपोर्ट देने को कहा है.

उधर स्टूडेंट के परिवारवालों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. आरोपी टीचर्स की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्कूल के बच्चों के पैरैंट्स ने घंटों प्रदर्शन किया और दिल्ली-नोएडा सड़क जाम कर दी. इन सभी लोगों की मांग थी की सीबीआई जांच के साथ ही स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.

वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने परिवारवालों की तरफ से स्कूल के शिक्षकों पर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है.

पिता ने की CBI जांच की मांग

छात्रा के पिता ने कहा, अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. क्या उनलोगों को लगता है कि मेरी बेटी ने अपने शिक्षकों पर गलत आरोप लगाए थे? या पुलिस किसी तरह के दबाव का सामना कर कर रही है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. मुझे न्याय चाहिए और यह सीबीआई जांच से ही संभव है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्कूल ने किया इनकार

दिल्ली के जिस स्कूल में लड़की पढ़ती थी, उसके प्रिंसिपल ने लड़की के परिवारवालों की तरफ से शिक्षकों पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से इनकार किया है. प्रिंसिपल ने कहा, जिन दो शिक्षकों पर आरोप लगाए गए हैं, उनमें से एक महिला हैं, कैसे कोई महिला यौन शोषण कर सकती हैं..? वहीं दूसरा टीचर पिछले 25 सालों से हमारे स्कूल में काम कर रहे हैं. अभी तक उनके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं मिली है.

स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि लड़की की मौत से हम दुखी हैं और उसके परिवार वालों के साथ हैं. लेकिन उनके आरोप बेबुनियाद है.

नोएडा में रहने वाली 15 साल की लड़की ने मंगलवार देर रात छत से कूदकर जान दी थी. लड़की के परिवालों ने स्कूल के दो शिक्षकों पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- नोएडा में 15 साल की लड़की ने की खुदकुशी, दो शिक्षकों के खिलाफ FIR

[क्‍विंट ने अपने कैफेटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Mar 2018,01:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT