Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आपको केरल की हिंदू महिलाओं की फ्रिक क्यों नहीं:मोदी सरकार से ओवैसी

आपको केरल की हिंदू महिलाओं की फ्रिक क्यों नहीं:मोदी सरकार से ओवैसी

17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू हुआ है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: लोकसभा टीवी)
i
null
(फोटो: लोकसभा टीवी)

advertisement

17वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज पांचवां दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने आज लोकसभा में नया तीन तलाक बिल पेश कर दिया है. इस बिल को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पेश किया है.

बता दें कि यह सत्र 40 दिनों तक चलेगा और इसमें 30 बैठकें होंगी. नई मोदी सरकार अपना पहला बजट पांच जुलाई को संसद में पेश करेगी.

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • सभी से अपेक्षा है कि आप मुझे सहयोग करेंगे और मेरा मार्गदर्शन करेंगे
  • हम कोशिश करेंगे कि हम और देशों की संसदीय प्रक्रियाओं में समन्वय बनाएंगे
  • संसदीय लाइब्रेरी एक डिजिटल लाइब्रेरी बने, इस पर काम किया जाएगा

ओवैसी बोले- असंवैधानिक है तीन तलाक बिल

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''तीन तलाक बिल असंवैधानिक है. यह संविधान के आर्टिकल 14 और 15 का उल्लंघन करता है. हमारे पास पहले से ही घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, CrPC की धारा 125 और मुस्लिम वुमन मैरिज एक्ट है. अगर तीन तलाक बिल कानून बन जाता है तो यह महिलाओं के खिलाफ अन्याय ही होगा.''

(फोटो: ANI)

तीन तलाक बिल पर ये बोले रविशंकर प्रसाद

लोकसभा में नया तीन तलाक बिल पेश करने के बाद बोले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, ''लोगों ने हमें कानून बनाने के लिए चुना है. कानून बनाना हमारा काम है. यह कानून तीन तलाक की पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए है.''

(फोटो: ANI)

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी किया तीन तलाक बिल का विरोध

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी लोकसभा में तीन तलाक बिल का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि यह बिल आर्टिकल 14 और 15 का उल्लंघन करता है. इसके साथ ही ओवैसी ने सबरीमाला का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार से पूछा है, ''आपको मुसलमान महिलाओं से इतनी मोहब्बत है, केरल की हिंदू महिलाओं से क्यों नहीं है?''

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने किया तीन तलाक बिल का विरोध

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लोकसभा में मोदी सरकार के नए तीन तलाक बिल का विरोध किया है.

लोकसभा में सरकार ने पेश किया नया तीन तलाक बिल

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में नया तीन तलाक बिल पेश कर दिया है. यह बिल एक साथ तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की प्रथा पर रोक लगाने के लिए लाया गया है.

आज लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश करेगी मोदी सरकार

नई मोदी सरकार आज लोकसभा में एक साथ तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की प्रथा पर रोक लगाने के लिए नया बिल पेश करेगी. बता दें कि पिछली मोदी सरकार ने सितंबर 2018 और फरवरी 2019 में दो बार तीन तलाक अध्यादेश जारी किया था.

गांधी के मूल मंत्र पर चलें सांसद

सभी सांसदों से सुझाव है कि आप गांधी जी के मूल मंत्रों को ध्यान में रखें. आप भी उस मतदाता को याद रखिए जो तमाम कठिनाइयों के बीच बूथ तक गया. उसकी आकांक्षाओं को पूरा करना ही आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए

एक साथ लोकसभा-विधानसभा चुनाव की कोशिश

बार-बार चुनाव आयोजित होने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं. इसीलिए एक राष्ट्र एक चुनाव की व्यवस्था लागू होनी चाहिए. जिससे देश का विकास तेजी से हो सके. सभी सांसद इस योजना के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करें

देश की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध

  • राष्ट्रीय सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई, सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने अपने इरादों को साफ कर दिया
  • अवैध तरीके से भारत में आए विदेशी आतंरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. मेरी सरकार ने तय किया है कि एनआरसी को लागू किया जाएगा
  • घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा पर सुरक्षा और ज्यादा बढ़ाई जाएगी

अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी से बढ़ी देश की ताकत

  • अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी की सहायता से हमारी ताकत बढ़ी है. फानी तूफान से पहले ही सही जानकारी मिलने से जान-माल की रक्षा हुई
  • हमारे वैज्ञानिक चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग की तैयारी में जुटे हैं, पहले भारतीय को अंतरिक्ष में भेजने की भी तैयारी है
  • मिशन शक्ति के सफल परीक्षण से देश की सुरक्षा तैयारियों में नया आयाम जुड़ा है
  • नया भारत विश्व समुदाय में स्थान पाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है, दुनियाभर के देशों से रिश्ते अच्छे हो रहे हैं
  • साल 2022 में भारत जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करेगा

होगी लोकपाल की नियुक्ति

  • मेरी सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस को आगे भी लागू रखेगी
  • लोकपाल की नियुक्ति से भी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी
  • जिन लोगों ने विदेश में काला धन इकट्ठा किया है, उनके बारे में सभी जानकारी मिल रही है
  • भारत माला परियोजना के तहत 2022 तक देशभर में 35000 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाना है

टैक्स व्यवस्था का हो रहा है सरलीकरण

  • हमारी कोशिश है कि भारत साल 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बने
  • टैक्स व्यवस्था में लगातार सुधार के साथ-साथ सरलीकरण भी किया जा रहा है
  • छोटे व्यापारियों के लिए नई पेंशन योजना शुरू हुई है, राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति बनाई जाएगी
  • एमएसएमई सेक्टर से जुड़े कारोबारियों के लिए क्रेडिट गारंटी कवरेज का दायरा 1 लाख करोड़ तक बढ़ाने का काम किया जा रहा है

2024 तक 50 हजार स्टार्टअप

  • हमारा लक्ष्य है कि 2024 तक देश में 50 हजार स्टार्टअप स्थापित हो सकें
  • उच्च शिक्षण संस्थानों को स्वायत्ता और उनके उत्थान के लिए काम किया जा रहा है
  • उच्च शिक्षा में सीटों की संख्या डेढ़ गुना की जाएगी
  • देश के खेल इंफ्रास्टक्चर को आधुनिक बनाया जाएगा, हमारा प्रयास है कि हमारे खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ाते रहें
  • खेलो इंडिया के तहत दूर-दराज गांवों के खिलाड़ियों के लिए भी सुविधा मुहैया करवाई जा रही है

महिलाओं को बनाया जाएगा सशक्त

  • महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता है. सरकार की ये सोच है कि न केवल महिलाओं का विकास हो बल्कि महिलाओं के नेतृत्व में विकास हो
  • महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर दंड और कड़े बनाए गए हैं और नए कानून बनाए जा रहे हैं
  • महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं
  • देश में हर बहन बेटी के लिए समान अधिकार देने के लिए तीन तलाक और हलाला का खत्म होना जरूरी है

2022 तक दोगुनी होगी किसानों की आय

  • वीर जवानों के बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को बढ़ाया गया है, राज्य पुलिस के जवानों को भी इस स्कीम में शामिल किया गया है
  • हमें अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी बचाना होगा, इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया है
  • पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्रियों के साथ विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई, हमारी सरकार राज्यों को साथ लेकर चल रही है
  • 2022 तक किसान की आय दोगुनी हो सके, इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने काम, फसल बीमा योजना का विस्तार जैसे फैसले लिए गए हैं

2022 तक पूरा होगा नए भारत का लक्ष्य

  • नए भारत के इस पथ पर ग्रामीण भारत के मजबूत होने के साथ शहरी भारत का भी विकास होगा
  • 2022 तक नए भारत का लक्ष्य पूरा करेंगे.
  • 21 दिन के समय में मेरी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं और उन पर अमल करना शुरू कर दिया है

संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण

  • लोकसभा के इतिहास में 78 महिला सांसदों का चुना जाना नए भारत की तस्वीर दिखाता है
  • हर आयु के गांव और शहर के हर प्रोफेशन के लोग दोनों सदनों के सदस्य हैं
  • देशवासियों ने दूसरी बार सरकार को और मजबूत जनादेश दिया है, निराशा और अस्थिरता से बाहर निकलने के बाद देशवासियों ने पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी
  • देश के लोगों ने जीवन की मूलभूत सुविधाओं के लिए लंबे समय तक इंतजार किया
  • देश के हर व्यक्ति को सशक्त करना मेरी सरकार का लक्ष्य है
  • 30 मई को शपथ लेते ही सरकार नए भारत के निर्माण में तेजी से जुट गई है, जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार हों

कुछ ही देर में शुरू होगा राष्ट्रपति का अभिभाषण

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन पहुंच चुके हैं. अब से कुछ ही मिनटों में वो संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. अपने संबोधन में राष्ट्रपति नई सरकार के अलगे पांच साल के कामकाज की एक तस्वीर भी सामने रखेंगे.

संसद में आज राष्ट्रपति का संबोधन

सभी सांसदों की शपथ और लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. उनके संबोधन में मोदी सरकार के अलगे पांच सालों के कामकाज की झलक दिख सकती है.

सदन में जय श्री राम के नारे लगना सही नहीं: अधीर रंजन चौधरी

सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि शपथ लेने के दौरान जो जय श्री राम, अल्लाह-उ-अकबर के नारे लगाए गए वो सही नहीं थे. ये इस सदन की मर्यादा का सवाल है. उन्होंने कहा- 'जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए, जब पुजारी को मंदिर में रहमान नजर आए, दुनिया की सूरत बदल जाएगी जब इंसान को इंसान में इंसान नजर आए.'

कांग्रेस दल के नेता चौधरी ने दी ओम बिड़ला को बधाई

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ओम बिड़ला को लोकसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप कृषि से जुड़े हैं इसलिए हम चाहते हैं कि किसानों की समस्याओं पर ज्यादा से ज्यादा चर्चा हो. हमारी पार्टी की नीयत साफ है.

पीएम मोदी ने की ओम बिड़ला की तारीफ

  • हार्ड कोर पॉलिटिक्स का जमाना जा रहा है, ओम बिड़ला की कार्यशैली समाजसेवा में रही है
  • गुजरात में भूकंप के दौरान बिड़ला लंबे समय तक कच्छ में रहे और वहां सेवा का काम किया
  • ओम बिड़ला का काम भूखे लोगों को ढूंढ़कर उन्हें खाना खिलाना, गरीबों को कपड़े देना और उनके लिए काम करना है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लोकसभा अध्यक्ष चुने गए ओम बिड़ला

राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष चुने गए हैं. पीएम मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव संसद में रखा. जिसके बाद उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया.

ओम बिड़ला को मिला सांसदों का समर्थन

पीएम मोदी ने संसद में ओम बिड़ला का नाम लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए रखा. उनके प्रस्ताव रखते ही सभी सांसदों ने इस प्रस्ताव को समर्थन दिया.

लोकसभा आज के लिए स्थगित

लोकसभा आज के लिए स्थगित कर दी गई है.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता होंगे अधीर रंजन चौधरी

पश्चिम बंगाल से सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता होंगे.

साक्षी महाराज ने संस्कृत में ली थपथ

उन्नाव से जीतकर आए साक्षी महाराज ने लोकसभा सेशन के दूसरे दिन सांसद की शपथ ली. साक्षी महाराज ने संस्कृत में अपनी शपथ ली और आखिरी में कहा 'जय श्रीराम'. साक्षी महाराज की शपथ खत्म होते ही सदन में 'मंदिर वहीं बनाएंगे' के नारे लगाए गए.

भारत माता की जय पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- जय भीम

असदुद्दीन ओवैसी के लोकसभा सांसद की शपथ ली. उनकी शपथ के दौरान जब सदन में भारत माता की जय के नारे लगने लगे तो ओवेसी ने कहा, ‘जय भीम! तकबीर! अल्लाहु अकबर! जय हिंद!’

राधे-राधे कह हेमा मालिनी ने ली अपनी शपथ

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बार फिर सांसद बनकर आईं हेमा मालिनी ने लोकसभा में शपथ ली. शपथ के आखिरी में हेमा ने कहा, ‘राधे राधे’

गोरखपुर से जीतकर आए भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने ली शपथ

शफीकुर रहमान की शपथ के दौरान लोकसभा में लगे वंदे मातरम के नारे

समाजवादी पार्टी के सासंद शफीकुर रहमान बार्क जब लोकसभा सांसद पद की शपथ ले रहे थे, तब सदन में वंदे मातरम के नारे लगाए गए. अपनी शपथ खत्म होने के बाद रहमान ने कहा, ‘जहां तक वंदे मातरम का ताल्लुक है, ये इस्लाम के खिलाफ है, हम इसे नहीं मान सकते.’

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने ली लोकसभा सदस्य पद की शपथ

सोनिया गांधी ने ली लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ

संसद में असदुद्दीन औवेसी के सामने लगे 'जय श्री राम' के नारे

AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी 18 जून को जब लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ले रहे थे, उस दौरान लोकसभा में 'जय श्री राम' और 'वंदे मातरम' के नारे लगे. इस मामले पर ओवैसी ने कहा, ''यह अच्छी बात है कि मुझे देखकर उन्हें ऐसी चीजें याद आ जाती हैं. मुझे उम्मीद है कि उन्हें संविधान और मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौतें भी याद होंगी.''

समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली

(फोटो: ANI)

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने लोकसभा सदस्य के तौर पर ली शपथ

(फोटो: ANI)

लोकसभा स्पीकर पद के लिए NDA उम्मीदवार ओम बिड़ला का समर्थन करेगी YSRCP

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) लोकसभा स्पीकर पद के लिए NDA के उम्मीदवार ओम बिड़ला का समर्थन करेगी. इसके अलावा AIADMK, MNF, LJP और JDU भी बिड़ला का समर्थन करेंगी.

लोकसभा स्पीकर पद के लिए NDA उम्मीदवार ओम बिड़ला का समर्थन करेगी BJD

बीजू जनता दल (BJD) ने प्रस्ताव पास करके कहा है कि वो लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार ओम बिड़ला का समर्थन करेगी. बिड़ला अपना नामांकन आज दोपहर 12 बजे के करीब दाखिल करेंगे.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा संसद भवन पहुंचे.

(फोटो: ANI)

भगवंत मान ने लोकसभा में लगाया 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा

पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद भगवंत मान ने लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने के बाद लगाया 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा.

(फोटो: ANI)

पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल ने लोकसभा सदस्य के तौर पर ली शपथ

(फोटो: ANI)

17वीं लोकसभा का दूसरा दिन, शपथ ले रहे हैं सदस्य

कौन हैं ओम बिड़ला?

57 साल के ओम बिड़ला राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दो बार के सांसद बिड़ला तीन बार विधायक भी रह चुके हैं.

लोकसभा अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी पर ये बोले ओम बिड़ला

जब बीजेपी सांसद ओम बिड़ला से पूछा गया कि क्या वह लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार होंगे तो उन्होंने कहा, ''मेरे पास कोई सूचना नहीं है, मैं एक कार्यकर्ता के तौर पर कार्यकारी अध्यक्ष से मिलने गया था.'' बिड़ला ने यह बात बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास से बाहर निकलते वक्त कही.

(फोटो: ANI)

ओम बिड़ला की पत्नी बोलीं- हमारे लिए खुशी का वक्त

बीजेपी सांसद ओम बिड़ला के लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए उम्मीदवार बनने की खबरों पर उनकी पत्नी अमिता बिड़ला ने कहा, ''यह हमारे लिए गर्व और खुशी का वक्त है. उन्हें चुनने के लिए हम कैबिनेट के आभारी हैं.''

ओम बिड़ला बन सकते हैं नए लोकसभा अध्यक्ष

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार हो सकते हैं. एनडीए के पास लोकसभा में स्पष्ट बहुमत है, ऐसे में उसका उम्मीदवार आसानी से लोकसभा अध्यक्ष बन जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jun 2019,10:17 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT