Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019म्यांमार के 19 पुलिसवालों ने भारतीय सीमा में एंट्री की

म्यांमार के 19 पुलिसवालों ने भारतीय सीमा में एंट्री की

म्यांमार में पिछले महीने सेना ने तख्तापलट किया था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: @TostevinM/Twitter)
i
null
(फोटो: @TostevinM/Twitter)

advertisement

म्यांमार के करीब 19 पुलिसवालों के भारतीय सीमा में एंट्री करने की खबर है. म्यांमार की सेना द्वारा आंग सान सू की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के एक महीने के बाद खबर है कि करीब 19 पुलिस अफसर भारतीय सीमा में घुसकर मिजोरम में शरण ले चुके हैं. बता दें कि मिजोरम की सीमा म्यांमार से सटी हुई है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत आने वाले पुलिस कर्मी निचली रैंक के हैं और उनके पास किसी तरह के हथियार भी नहीं थे.

बता दें कि म्यांमार में पिछले महीने सेना ने तख्तापलट किया था. म्यांमार में बुधवार को सुरक्षाबलों की गोलीबारी में करीब 38 प्रदर्शनकारी मारे गए. जिसके बाद म्यांमार में तेजी से बिगड़ती स्थिति पर चर्चा के लिए ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का आह्वान किया है.

म्यांमार में संयुक्त राष्ट्र की दूत क्रिस्टीन श्रानेर बर्जनर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बुधवार को 38 प्रदर्शनकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, कई शहरों में लोकतंत्र की वापसी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि उनका देश बर्मा की सेना द्वारा अपने ही लोगों के खिलाफ की गई क्रूर हिंसा को देखकर व्यथित है.

प्राइस ने चीन से हिंसा को रोकने और संसदीय लोकतंत्र की वापसी का मार्ग प्रशस्त करने के लिए बर्मा की सेना जुंटा पर जोर डालने के लिए कहा. प्राइस ने एक बयान में कहा, "चीन का क्षेत्र में प्रभाव है. इसका जुंटा पर प्रभाव है. हमने चीन से आह्वान किया है कि वह रचनात्मक तरीके से उस प्रभाव का इस्तेमाल करे, इस तरह से प्रभाव का इस्तेमाल करें जो बर्मा (म्यांमार) के लोगों के हितों को आगे बढ़ाए.

भारत की सीमा से सटे म्यांमार के सगाइंग क्षेत्र की राजधानी मोनीवा में उस समय सबसे ज्यादा तबाही मची, जब सुरक्षाबलों ने कम से कम सात प्रदर्शनकारियों को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल प्रदर्शनकारियों को देखने वाले एक डॉक्टर ने कहा कि सबको लाइव अम्युनिशन से शूट किया गया और कम से कम सात मरे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Mar 2021,09:39 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT