advertisement
दिल्ली हाईकोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद सिख दंगों में आरोपी, पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. बता दें हाईकोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा दी है.
पीटीआई के मुताबिक, दंगा पीड़ितों की वकील HS फुल्का ने बताया कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री से खबर पहुंचाई गई है कि सज्जन कुमार ने हाईकोर्ट फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है.
1984 के सिख दंगों के दौरान दिल्ली के राजनगर में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की गई थी. मामले में निचली अदालत ने पूर्व कांग्रेस पार्षद बलवान खोखर, गिरधारी लाल और रिटायर्ड नौसेना के अधिकारी कैप्टन भागमल के अलावा 2 लोगों को दोषी करार दिया था लेकिन कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सबूतों की कमी की वजह से बरी कर दिया था. फिर केस हाईकोर्ट में पहुंचा था.
17 दिसंबर को हाईकोर्ट ने सज्जन कुमार को दोषी करार देते हुए, अजीवन उम्रकैद (मरने तक) की सजा सुनाई थी. साथ ही 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इसके अलावा हाईकोर्ट ने दो और दोषियों की सजा 3 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दी है.
हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अपनी टिप्पणी में कहा,
हाईकोर्ट ने 21 दिसंबर को सज्जन कुमार की उस याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने सरेंडर करने की तारीख 30 जनवरी तक बढ़ाने की अपील की थी. उन्हें अब 31 दिसंबर तक सरेंडर करना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)