advertisement
रोहतक के कथित ‘डबल गैंगरेप केस’ में एक नया मोड़ आ गया है. रोहतक पुलिस ने रविवार सुबह इस केस से संबंधित 2 नए आरोपियों के नाम सामने रखे, जिनमें से एक को शाम तक गिरफ्तार कर लिया गया.
इस मामले की जांच कर रहीं एसआईटी प्रभारी डीएसपी पुष्पा खत्री ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी इस मामले में पूरी तरह शामिल हैं. साथ ही कहा कि मामले में नए खुलासे के बाद भिवानी के पांचों आरोपियों (जिन पर पीड़िता ने 2013 में भी रेप का आरोप लगाया था) को इस केस में जल्द क्लीनचिट मिल सकती है.
इसे भी जरूर पढ़ें: रोहतक के ‘डबल गैंगरेप केस’ में शनिवार को एक बड़ा डेवलपमेंट हुआ.
रोहतक शहर में बिजनेस करने वाले संदीप और स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी करने वाले प्रमोद घटना के दिन (13 जुलाई) लड़की के संपर्क में थे.
पुलिस की छानबीन में यह पुष्टि हुई कि तीनों रोहतक शहर के ही एक होटल में गए थे. रजिस्टर में की गई एंट्री के मुताबिक, होटल का कमरा प्रमोद के आईडी कार्ड पर बुक करवाया गया था और तीनों एक साथ ही होटल से बाहर निकले थे.
आपको बता दें कि केस की पुलिसिया जांच पूरी होने (चार्जशीट बनने) से पहले ही पीड़िता के परिवार को हरियाणा सरकार 4 लाख 12 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता दे चुकी है.
दूसरी तरफ इस गैंगरेप केस में जिन 5 लोगों का नाम पहले लिया जा रहा था, उनके परिजन अपने सबूत पुख्ता होने का दावा कर जल्द से जल्द अपने बच्चों की रिहाई की मांग कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)